15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट, बीपीओ, पंचायत व रोजगार सेवक पर केस

चाईबासा. मनरेगा में 13,699 रुपये की फर्जी निकासी चाईबासा के सिम्बिया गांव में सड़क निर्माण में हुई राशि की लूट फर्जी मस्टर रोल बनाकर प्राक्कलित राशि से अधिक निकासी पर हुई कार्रवाई मुख्यमंत्री जनसंवाद में उठा था मामला, जांच में हुआ खुलासा चाईबासा : चाईबासा प्रखंड अंतर्गत सिम्बिया गांव में रूटिया मैदान चौक से संकोगुटू […]

चाईबासा. मनरेगा में 13,699 रुपये की फर्जी निकासी

चाईबासा के सिम्बिया गांव में सड़क निर्माण में हुई राशि की लूट
फर्जी मस्टर रोल बनाकर प्राक्कलित राशि से अधिक निकासी पर हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री जनसंवाद में उठा था मामला, जांच में हुआ खुलासा
चाईबासा : चाईबासा प्रखंड अंतर्गत सिम्बिया गांव में रूटिया मैदान चौक से संकोगुटू तक मनरेगा से बनी सड़क में फर्जी तरीके से 13,699 रुपये की राशि निकासी करने के आरोप में डीडीसी सीपी कश्यप ने कार्रवाई की है. चाईबासा प्रखंड के बीपीओ, पंचायत व रोजगार सेवक तथा मेट जयराम बारी पर एफआइआर करने का डीडीसी ने चाईबासा प्रखंड के बीडीओ को आदेश दिया है. चाईबासा के तत्कालीन बीडीओ मुकेश मछुवा (अब तबादला हो गया है) को भी डीडीसी ने इस मामले में शो कॉज किया है. मालूम हो कि उक्त मामले को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में उठाया गया था. इस पर डीडीसी ने जांच करायी थी. जांच में फर्जीवाड़ा का मामला सही पाया गया.
तत्कालीन चाईबासा बीडीओ मुकेश
मछुवा को शो-कॉज, डीडीसी ने दिया निर्देश
प्राक्कलित राशि से अधिक की हुई निकासी
जांच में पाया गया कि सदर प्रखंड के सिम्बिया गांव में लगभग तीन वर्ष पहले मनरेगा के तहत रूटिया मैदान से संकोगुटू तक सड़क का निर्माण मेट जयराम बारी द्वारा कराया गया था. उक्त सड़क पर सिर्फ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया. अधूरी सड़क पर ही फर्जी मास्टर रोल के आधार पर प्राक्कलित राशि से 13,699 रुपये से अधिक राशि की निकासी कर ली गयी. इस फर्जीवाड़े में मेट जयराम बारी, चाईबासा प्रखंड के बीपीओ, पंचायत व रोजगार सेवक दोषी पाये गये. 24 घंटे के अंदर चारों आरोपियों पर एफआइआर करने का डीडीसी ने निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें