21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन काटकर खेती मामले में दो पक्षों में विवाद, तीन गिरफ्तार

झींकपानी : टोंटो प्रखंड के सिरिंगसिया गांव में वनों की कटाई कर खेती करने के मामले में दो पक्ष आमने-सामने हो गये हैं. मामला टोंटो थाना पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया. इस दौरान वनों की कटाई के 11 नामजद आरोपियों में तीन को वन विभाग ने गिरफ्तार किया. सिरिंगसिया […]

झींकपानी : टोंटो प्रखंड के सिरिंगसिया गांव में वनों की कटाई कर खेती करने के मामले में दो पक्ष आमने-सामने हो गये हैं. मामला टोंटो थाना पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया. इस दौरान वनों की कटाई के 11 नामजद आरोपियों में तीन को वन विभाग ने गिरफ्तार किया. सिरिंगसिया गांव में वर्ष 1992 से वन सुरक्षा समिति वनों की रक्षा कर रही है. आरोप है कि 11 लोग वनों की कटाई कर खेती करने लगे. इस दौरान हजारों सागवान, साल, अर्जुन व फलदार वृक्ष काट डाले गये.

इसे लेकर वन विभाग ने जमीन पर फसल को बर्बाद कर दिया. इस पर नीतू बोयपाई ने वन सुरक्षा समिति के सदस्य लेबेया लागुरी, कुशनू लागुरी, भगवान हांसदा, बलराम बोयपाई, दामु बोयपाई, लादुरा बोयपाई, बागुन लागुरी, हरिश लागुरी व अन्य 25-30 पर फसल बर्बाद करने की शिकायत पुलिस से की. टोंटो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में बुलाया. इसकी सूचना वनपाल को दी. गुरुवार को दोनों पक्ष थाना पहुंचे. झींकपानी के सर्किल इंस्पेक्टर डीके मिश्रा व थाना प्रभारी बमशंकर यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर वापस भेजा. पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर सुलह कराया. दोनों पक्षों से कहा कि वे ऐसा कार्य न करें. जिससे विधि व्यवस्था पर आंच आये. पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष शांत हुये. इस दौरान वनपाल एचके केराई (वनरक्षितों के साथ आये थे)ने वृक्ष काटने के आरोपी पाली, नीतू व मखन को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें