पिकअप वैन की टक्कर में अधेड़ की मौके पर मौत
चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर बारीपी चौक के पास पिकअप की टक्कर से जुगु पुरती (58) की मौत हो गयी. जुगु मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी गांव का निवासी था. जुगु मंगलवार सुबह अपनी बेटी सोनामुनी पुरती के साथ धान कुटाने बारीपी चौक गया था. दोनों अलग-अलग साइकिल में थे. धान कूटने वाली मशीन में तेल खत्म हो गया था इसलिए मशीन चलाने वाले ने दोनों से आधा घंटे बाद आने को कहा. दोनों बारीपी गांव चले गये वहां से करीब आधा घंटे बाद लौटे.
बारीपी चौक के पास सड़क पार करने के दौरान चक्रधरपुर की ओर से आर रही पिकअप वैन ने जुगु को रौंद डाला. इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने गाड़ी समेत चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वाहन का जब्त कर लिया गया है. जुगु का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.