चक्रधरपुर : हावड़ा से टिटलागढ़ जाने वाली अप इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन ढाई घंटे विलंब से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन 11.45 बजे की बजाय 2.20 बजे चक्रधरपुर पहुंची. इससे चक्रधरपुर से गोइलकेरा, मनोहरपुर, राउरकेला एवं टिटलागढ़ तक जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि हावड़ा से ट्रेन खुली. इसके […]
चक्रधरपुर : हावड़ा से टिटलागढ़ जाने वाली अप इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन ढाई घंटे विलंब से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन 11.45 बजे की बजाय 2.20 बजे चक्रधरपुर पहुंची. इससे चक्रधरपुर से गोइलकेरा, मनोहरपुर, राउरकेला एवं टिटलागढ़ तक जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि हावड़ा से ट्रेन खुली.
इसके बाद मचेदा स्टेशन के पास ट्रेन का इंजन फेल हो गया. करीब दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद भी इंजन चालू नहीं हुआ. इससे खराब इंजन को बदलकर दूसरा इंजन लगाया गया. जिसके बाद ट्रेन को मचेदा स्टेशन से प्रस्थान किया गया.
ट्रेनों के यात्री टिकट आरक्षण कराने की मची होड़:
रेलवे की ओर से विभिन्न रूटों में स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई है. दुर्गा पूजा को लेकर चक्रधरपुर स्टेशन के बुकिंग काउंटरों में ट्रेनों के यात्री टिकट आरक्षण को लेकर होड़ मची हुई है.