चाईबासा : डीपीएस इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा जया सिंकु (17) का शव मंगलवार की सुबह महुलसाई स्थित रेलवे लाइन से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. पुलिस को अाशंका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी है.
Advertisement
छात्रा की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंका
चाईबासा : डीपीएस इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा जया सिंकु (17) का शव मंगलवार की सुबह महुलसाई स्थित रेलवे लाइन से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. पुलिस को अाशंका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी है. जया का शव रेल लाइन के बीचों बीच […]
जया का शव रेल लाइन के बीचों बीच पड़ा मिला. समान्यत: रेल से कटकर आत्महत्या करने या फिर दुर्घटना की स्थिति में शव बुरी तरह से कटा हालत में मिलता है. लेकिन जया के शव के साथ ऐसा नहीं था.
ट्रेन दुर्घटना के मामले में ट्रेन चालक की ओर से इसकी सूचना नजदीकी स्टेशन में दी जाती है. लेकिन इस तरह की कोई सूचना न तो स्टेशन मास्टर को मिली है और न ही जीआरपी में दर्ज हुयी है. जिसके कारण कारण दुष्कर्म के बाद जया की हत्या कर रेल लाइन में शव फेंके जाने की
चर्चा को संज्ञान में लेते हुये पुलिस इस ओर मामले की जांच में जुट गयी है.
मृतका जया सिंकु मझगांव थाना अंतर्गत रगुड़साई की रहनेवाली थी. वह संत विवेका स्कूल के पास स्थित सामड निवास में अपनी चाची, उसकी छोटी बहन और छोटे भाई के साथ रहकर डीपीएस इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी.
पढ़ाई में काफी होनहार थी जया
स्कूल के प्राचार्य दिपेंद्र प्रसाद साव के अनुसार जया पढ़ाई में काफी तेज थी. उसे 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिलते थे. जया की मौत के बाद मंगलवार को स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया गया. पढ़ाई में होनहार जया सामान्य रुप से विक्षिप्त बतायी जा रही है. पुलिस जांच में जया के परिवार वालों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उसे गांव ले जाया गया था. जहां झाड़ फूंक के बाद वह सामन्य हो गयी थी. पिछली रात भी वह अपने बहन के साथ कमरे में सोयी थी. सुबह साढ़े चार बजे उसकी बहन की नींद खुलने पर उसने पाया कि जया कमरे में नहीं है. हालांकि सुबह हो जाने के कारण उसने गौर नहीं किया. बाद में उसे अपने बहन के मारे जाने की खबर मिली.
आत्महत्या या दुर्घटना की संभावना की भी पुलिस कर रही जांच
जया की समान्य विक्षिप्तता के कारण पुलिस उसके द्वारा आत्महत्या किये जाने के बिंदु पर भी जांच कर रही है. इसके अलावा रेल लाइन पार करने के दौरान दुर्घटना का शिकार होने वाले पहलू पर भी जांच की जा रही है. आंख के उपर चोट व पांव टूटने के कारणों के सामने आने पर यह साफ हो पायेगा कि जया को ट्रेन से टकराने के कारण चोट लगे हैं या फिर किसी और चीज से उस पर हमला किया गया है. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.
चाईबासा
छात्रा से दुष्कर्म की आशंका
डीपीएस इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा थी जया
जया के प्रेमी को तलाश रही पुलिस
पुलिस की प्राथमिक जांच के बाद यह साफ हो गया है कि जया का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था. जिसके बाद से इस मामले में कई बिंदु सामने आ रहे हैं. जिनमें सुबह सबको चकमा देकर जया अपनी प्रेमी से तो मिलने नहीं गयी थी. जहां दोनों में उनके रिश्ते को लेकर कहा सुनी होने के बाद उसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी तथा शव को वहां फेक दिया.
दूसरी यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रेमी से मिलने जा रही जया अपराधियों के चंगुल में फंस गयी आैर अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को रेल लाइन पर फेंक दिया. हालांकि दुष्कर्म होने तथा हत्या का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही साफ हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement