एक भी नाम वापस नहीं
Advertisement
सभी नामांकन वैध, सचिव व कोषाध्यक्ष निर्विरोध जीते
एक भी नाम वापस नहीं चाईबासा चेंबर चुनाव : अपने-अपने प्रचार में जुटे प्रत्याशी चाईबासा : चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव मंगलवार को और रोमांचक हो गया. स्क्रूटनी व नाम वापसी के अंतिम दिन किसी ने नाम वापस नहीं लिया. वहीं सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये. मुख्य चुनाव अधिकारी अनूप सुल्तानिया की देखरेख […]
चाईबासा चेंबर चुनाव : अपने-अपने प्रचार में जुटे प्रत्याशी
चाईबासा : चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव मंगलवार को और रोमांचक हो गया. स्क्रूटनी व नाम वापसी के अंतिम दिन किसी ने नाम वापस नहीं लिया. वहीं सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये. मुख्य चुनाव अधिकारी अनूप सुल्तानिया की देखरेख में सुबह नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शुरू हुई. इस दौरान 17 पदों के लिये 22 नामांकन की बारीकी से जांच की गयी. वहीं चेंबर के दो पदों के लिये एक ही नामांकन दाखिल हुुआ था. दोनों नामांकन पत्र वैध पाया गया. इसके कारण उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित कर दिया गया. इनमें सचिव पद पर मधुसूदन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पर विकास गोयल शामिल है. दोनों सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया.
उपाध्यक्ष : दो निवर्तमान पदाधिकारी व एक सदस्य में मुकाबला : अध्यक्ष के बाद महत्वपूर्ण उपाध्यक्ष पद के लिये मुकाबला तगड़ा माना जा रहा है. उपाध्यक्ष के दो पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है. इनमें दो उम्मीदवार निवर्तमान अधिकारी हैं. वहीं एक सदस्य ने दावेदारी पेश की है. उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद बर्धन प्रसाद पिछले कमेटी में उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं दिलीप खंडेलवाल पिछली कमेटी में संयुक्त सचिव थे. सदस्य रहे सुनील दोदराजका ने अपनी दावेदारी पेश की है. निवर्तमान दोनों पदाधिकारी अपने पुराने कार्यों के बल पर जीत दोहराना चाहेंगे. वहीं सुनील दोदराजका नये चेहरे को मौका देने को लेकर मतदाताओं के पास जा रहे हैं.
15 पदों के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में
स्क्रूटनी के बाद नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हुई. किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया. इसके कारण शेष 15 पदों के लिये 20 उम्मीदवार मैदान में रह गये. इनके बीच सीधा मुकाबला होगा.
पद प्रत्याशी
अध्यक्ष नितिन प्रकाश व पवन खीरवाल
उपाध्यक्ष (दो पद) आनंद बर्धन प्रसाद, दिलीप खंडेलवाल व सुनील
दोदराजका
संयुक्त सचिव (दो पद) रितेश चिरानिया, मनोज अग्रवाल व विनोद कुमार दाहिमा
कार्यकारिणी (10 पद) नितिन अग्रवाल, आदित्य विक्रम सारडा, संजय चौबे, दीपक सिंह, इंद्रजीत सिंह, बलजीत सिंह खोखर, शिबूलाल अग्रवाल, अनुराग प्रसाद, अनिल जेठवा, पिंटू अग्रवाल, नटवर विजयवर्गीय तथा नितिन पल्लन
प्रत्याशियों के अपने-अपने वादे
चेंबर के बिजली कमेटी का नेतृत्व कर चुके हैं. जिसका लाभ दिखने लगा है. इन मुद्दों के साथ-साथ लीज व चेंबर भवन के मुद्दों को लेकर मतदाताओं के पास जायेंगे. जो व्यापारी सरकारी जुल्म से त्रस्त हैं, उनकी सहायता करना उनकी प्राथमिकता होगी.
– सुनील दोदराजका, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
लंबे समय से चेंबर से जुड़े होने व अपने अनुभव के तहत सदस्यों की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी. टेलीफोन समस्या व अन्य मामलों का लोक अदालत के माध्यम से निबटारा करुंगा. उपाध्यक्ष के तौर पर पिछले सत्र में किये गये कार्यों को मतदाताओं को समक्ष रखूंगा.
– आनंद वर्द्धन प्रसाद, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
सभी व्यापारियों को एक मंच पर लाकर सरकार के साथ समन्वय बनाने व भयमुक्त वातावरण स्थापित करना मेरी प्राथमिकता होगी. चेंबर भवन व लीज के सरलीकरण के मुद्दे को लेकर मतदाताओं के पास जाउंगा. संयुक्त सचिव के तौर पर मेरे कार्यों को मतदाताओं के समक्ष रखूंगा.
– दिलीप खंडेलवाल, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement