10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 पदों के लिए 22 नामांकन, सचिव-कोषाध्यक्ष होंगे निर्विरोध

चाईबासा : 10 सितंबर को होने वाले चाईबासा चेंबर के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. सोमवार को नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन अध्यक्ष पद समेत अन्य पदों के लिये 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. वहीं रविवार को नामांकन के पहले दिन 16 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. इसके साथ ही चेंबर […]

चाईबासा : 10 सितंबर को होने वाले चाईबासा चेंबर के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. सोमवार को नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन अध्यक्ष पद समेत अन्य पदों के लिये 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. वहीं रविवार को नामांकन के पहले दिन 16 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. इसके साथ ही चेंबर के 17 पदों के लिये 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है. मंगलवार को रवींद्र भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी होगी.

दूसरी ओर सचिव पद पर मधुसूदन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पद पर विकास गोयल का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो चुका है. सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिये अन्य किसी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा है.

वहीं नामांकन प्रक्रिया सफल बनाने के लिये मुख्य चुनाव अधिकारी अनूप कुमार सुल्तानियां, चुनाव अधिकारी जयप्रकाश मुंदड़ा, चुनाव सहयोगी बाबूलाल विजयवर्गीय, विमान कुमार पाल, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज जोशी, संजय दोदराजका व सुनील रुंगटा उपस्थित थे.
उपाध्यक्ष तीन, संयुक्त सचिव तीन व कार्यकारिणी के लिए 12 नामांकन
उपाध्यक्ष (दो पद) : आनंद वर्धन प्रसाद, दिलीप खंडेलवाल व सुनील दोदराजका
संयुक्त सचिव (दो पद) : रितेश चिरानियां, मनोज अग्रवाल व विनोद कुमार दाहिमा
कार्यकारिणी (10 पद) : नितिन अग्रवाल, आदित्य विक्रम सारंडा, संजय चौबे, दीपक सिंह, इंद्रजीत सिंह, बलजीत सिंह खोखर, शिबूलाल अग्रवाल, अनुराग प्रसाद, अनिल जेठवा, पिंटू अग्रवाल, नटवर विजयवर्गीय व नितिन पल्लन.
अध्यक्ष पद पर नितिन प्रकाश व पवन खीरवाल आमने-सामने
चाईबासा चेंबर में अध्यक्ष पद पर चुनाव हमेशा से दिलचस्प रहा है. इस बार नितिन प्रकाश व पवन कुमार खिरवाल आमने-सामने हैं. पिछले चुनाव में नितिन प्रकाश नाम अध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल था. लेकिन चर्चा थी कि उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष ललित शर्मा को दूसरा मौका देने के लिये अपनी दावेदारी छोड़ दी. तभी से यह कयास लगाये जा रहा था
कि अगले चुनाव में नितिन प्रकाश जरूर दावेदारी पेश करेंगे. चुनाव की घोषणा होते ही उनकी सक्रियता बढ़ गयी. उन्हें कांटे की टक्कर देने के लिये विपक्ष उम्मीदवार के तौर पर पवन कुमार खिरवाल ने अपनी दावेदारी पेश की है. इसके कारण अध्यक्ष पद का मुकाबला और रोमांचक हो गया है. उधर, अबतक अध्यक्ष पद के लिये सशक्त दावेदारी रखते आये विकास मिश्रा अगर संगठन से अलग नहीं होते, तो त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलता.
अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के चुनावी मुद्दे
जमीन आवंटन हो चुका है, चेंबर का स्थायी भवन बनाना प्राथमिकता होगी. व्यापारी व क्षेत्र हित में पश्चिम सिंहभूम में औद्योगिक पार्क की स्थापना करना. सीएसआर राशि को क्षेत्र के विकास के लिये खर्च करना. खासमहज लीज नवीकरण को सरल करना और व्यापारियों में आपसी सामंजस्य स्थापित करना.
– पवन कुमार खिरवाल, अध्यक्ष उम्मीदवार
व्यापारियों को भयमुक्त माहौल दिलाना प्राथमिकता होगी. इसके लिये व्यापारियों व सरकारी अधिकारियों के बीच तालमेल बिठाया जायेगा. किसी भी हाल में क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिये औद्योगिक पार्क की स्थापना करना. चैंबर के अपने भवन का कार्य पूरा करना. खास महल लीज को सरल बनाना. ताकि इसका लाभ व्यापारी के साथ-साथ आम लोगों को मिले.
– नितिन प्रकाश, अध्यक्ष, उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें