चाईबासा : महिला आयोग की टीम ने शनिवार को सदर अस्पताल के महिला वार्ड, प्रसव कक्ष तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान आयोग की टीम ने सदर अस्पताल के जांच उपकरणों के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी ली. सीएस ने बताया कि अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन खराब है. इस पर सीएस ने बताया कि दोनों जांच उपकरण खराब हैं. इस पर आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने पूछा कि क्यों जांच उपकरण खराब है, अगर जांच उपकरण खराब है तो, मरीजों की जांच कैसे होती है. सीएस ने बताया कि दोनों जांच उपकरण के लिए सरकार ने एक कंपनी से एमओयू किया है. शीघ्र ही जांच उपकरण लग जायेंगे. आयोग की टीम ने भोजन में बैंगन की सब्जी मरीजों को नहीं देने का आदेश दिया.
Advertisement
क्यों खराब है एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों की कैसे होती है जांच
चाईबासा : महिला आयोग की टीम ने शनिवार को सदर अस्पताल के महिला वार्ड, प्रसव कक्ष तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान आयोग की टीम ने सदर अस्पताल के जांच उपकरणों के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी ली. सीएस ने बताया कि अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन खराब है. इस पर सीएस […]
महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से ली व्यवस्था की जानकारी : आयोग की टीम ने महिला वार्ड में मिल रही सुविधाओं की जानकारी यहां भर्ती मरीजों से ली. भोजन, दवाई, डॉक्टर के समय पर आने की जानकारी आयोग की टीम ने ली. अस्पताल को और साफ रखने का निर्देश दिया.
एससीएनयू में भर्ती कुपोषित बच्चे का विशेष ख्याल रखने का आदेश : आयोग की टीम ने एससीएनयू का निरीक्षण किया. दो दिन का कुपोषित बच्चा एससीएनयू में भर्ती था. आयोग की अध्यक्ष ने एससीएनयू में भर्ती कुपोषित बच्चे की विशेष देखभाल करने का आदेश दिया.
क्या स्कूल में झाड़ू लगाती हैं, खाने में क्या मिलता है : आयोग की टीम ने चाईबासा कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान भोजन, पढ़ाई आदि सुविधाओं की जानकारी ली. आयोग की टीम ने पूछा कि क्या वे स्कूल में झाड़ू लगाती हैं. इस पर छात्राओं ने ना में जवाब दिया. निरीक्षण टीम में आयोग की सदस्य रेणु देवी, आरती राणा, पूनम प्रकाश, शर्मिला सोरेन आदि उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement