गुवा : इंटरनेशनल कराटे डू फेडरेशन के तहत गुआ एवं बोलानी महिला समिति के तत्वधान में गुआ क्लब में प्रशिक्षण ले रहे उत्कृष्ट एवं मेधावी स्कूली बच्चों को विभिन्न बेल्टों व सर्टिफिकेटों से नवाजा गया. बच्चों को सेल गुआ से संबद्ध महिला समिति की अध्यक्ष स्वागता विश्वास, सचिव कविता देवांगन,
गीता दास एवं प्रशिक्षक चंदा क्षेत्री ने सम्मानित किया. इस अवसर पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में मुख्य रूप से लक्ष्मी कुमारी, आयुष पांडेय, तेजस्वी देवांगन, सुदीप कुमार, प्रतीक दास, सोनम भारती व अन्य कई शामिल थे. इस अवसर पर अध्यक्ष स्वागता विश्वास ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चे कराटे के माध्यम से बच्चे आत्म सुरक्षा कर सकते हैं.