चाईबासा : मझगांव थानांतर्गत मझगांव-मंझारी सड़क पर हाथी संगम मोड़ पर दो अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर सेवानिवृत्त सैनिक से बाइक लूट लिया. घटना के बाद अपराधी बाइक लेकर खैरपाल की ओर भाग गये. मामला 31 अगस्त की सुबह करीब 9:45 बजे की है. सेवानिवृत्त सैनिक चंद्रमोहन गागराई ने मझगांव थाने में दो अपराधियों के खिलाफ हथियार के बल पर लूट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.
Advertisement
सीने पर पिस्तौल सटा रिटायर्ड जवान से बाइक लूटी
चाईबासा : मझगांव थानांतर्गत मझगांव-मंझारी सड़क पर हाथी संगम मोड़ पर दो अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर सेवानिवृत्त सैनिक से बाइक लूट लिया. घटना के बाद अपराधी बाइक लेकर खैरपाल की ओर भाग गये. मामला 31 अगस्त की सुबह करीब 9:45 बजे की है. सेवानिवृत्त सैनिक चंद्रमोहन गागराई ने मझगांव थाने में दो अपराधियों के खिलाफ […]
मुर्गा खरीदने गुड़गांव जा रहे थे : दर्ज मामले के अनुसार सेवानिवृत्त सैनिक चंद्रमोहन गागराई कुमारडुंगी थानांतर्गत तिरिलपी गांव के सोसोपी टोला में रहते हैं. वे गुरुवार की सुबह बाइक से मुर्गा खरीदने गुड़गांव जा रहे थे. रास्ते में मझगांव-मंझारी के बीच हाथीसंगम मोड़ के पास एक बाइक पर दो लोग आये. दोनों ने उन्हें रोका. बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति ने पिस्तौल निकालकर श्री गागराई के सीने में सटा दिया. अपराधियों ने रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर दोनों बाइक लेकर खैरपाल की ओर से भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement