हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया थानांतर्गत बालजोड़ी गांव के रोड़ेयेबासा टोला में शुक्रवार की सुबह छह बजे खेत में पानी बांधने गयी महिला सुमन गागराई (25) पर अजगर ने हमला कर दिया. करीब 15 मिनट के बाद महिला खुद को अजगर के चंगुल से बचाने में सफल रही. इस तरह महिला की जान बच गयी. महिला ने बताया कि खेत के मेढ़ के गड्ढे के किनारे अजगर ने हमला किया.
इसके कारण वह गिर गयी. अजगर ने उसे लपेट लिया. यह देख सुमन ने कुदाल छोड़कर सांप की गर्दन पकड़ ली. वह उसे जोड़ लगाकर दबाने लगी. 15 मिनट तक सांप व सुमन में संघर्ष होता रहा. दम घुटता देख सांप ने पकड़ ढीली कर दी. इसके बाद सुमन वहां से भाग निकली. सुमन के पैर से लेकर कमर तक अंजगर के लपेटने कि निशान हैं. दो साल पहले गांव के सिकंदर गागराई पर अजगर ने हमला किया था.