Advertisement
पुस्तकालय के लिए पुरानी पुस्तकें दान लेने का निर्णय
चाईबासा : आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन की बैठक उपाध्यक्ष सुखलाल पुरती की अध्यक्षता में तांबो स्थित एमडी बिरुआ मोरियल पुस्तकालय में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पुस्तकालय के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सदस्यता बढ़ाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि पुस्तकालय से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें. इसके […]
चाईबासा : आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन की बैठक उपाध्यक्ष सुखलाल पुरती की अध्यक्षता में तांबो स्थित एमडी बिरुआ मोरियल पुस्तकालय में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पुस्तकालय के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सदस्यता बढ़ाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि पुस्तकालय से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें.
इसके साथ ही पुस्तकालय में लोगों के लिए लाभदायक पुस्तकों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. इसके लिए लोगों से पुरानी किन्तु उपयोगी पुस्तकें दान में लेने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर नये सदस्य विजय सिंह देवगम का स्वागत करते हुए बाकी सदस्यों से उनका परिचय कराया गया. बैठक में मुख्य रूप से सुखलाल पुरती, प्रताप सिंह कुंकल , गुरुचरण गागराई, सिदिऊ होनहागा, पीजे एस गोडसोरा, कप्तान बिरुआ, जगदीश चंद्र तामसोय, मोटाय सुंडी, सेलय हेंब्रम, हरिचरण हाइबुरू, वीरेंद्र देवगम , बागुन बोदरा, जे दोराई, विजय सिंह देवगम, आरसी एस कुंटिया, सुशील कुमार पुरती, आरके बिरुआ मौजूद थे. सभा के अंत में सुखलाल पुरती ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement