चाईबासा : टेबो थानांतर्गत हलमद गांव में दो लोगों की हत्या की चर्चा है. हालांकि अब तक इस संबंध में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है. वहीं शव भी बरामद नहीं हुआ है. चर्चा है कि शुक्रवार को गांव में विवाद हुआ था. इसके बाद गांव में माओवादी पहुंचे थे. उन्होंने गांव के दो लोगों की हत्या कर दी. शव को गांव के बाहर फेंक दिया.
यह गांव टेबो थाने से 25 किलोमीटर दूर सदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाके में है. इसके कारण गांव से पूरी खबर सामने नहीं आ पायी है. उधर कहा जा रहा है कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस बुधवार को गांव गयी थी.पुलिस को किसी तरह का शव बरामद नहीं हो पाया था.