चाईबासा : युवती से बैग छिनतई के आरोपी मृत्युंजय को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. पांड्राशाली ओपी अंतर्गत कुस्तुइया गांव की करिश्मा पुरती के बयान पर 27 अगस्त 17 को प्राथमिकी दर्ज हुई. युवती ने बताया कि रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे चाईबासा स्थित खप्परसाई से अपनी बड़ी दीदी मानी हाइबुरू और छोटा भाई सिदिऊ पुरती के साथ साइकिल से कुस्तुइया जा रही थी.
साइकिल के बास्केट में अपना बैग रखी थी. सुबह करीब 11 बजे पुंडीहासा गांव के पास पीछे से बाइक सवार आया और साइकिल के बास्केट से बैग उठा कर रेलवे ओवरब्रिज होकर तेजी से भाग गया. शोर मचाने पर उसका रिश्तेदार सानगी होनहागा पहुंचा. सानगी की बाइक पर बैठकर आरोपी का पीछा किया. इसके बाद आचू गांव पहुंचे. वहां पर ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.