बड़बिल : आर्या आयरन एंड स्टील कंपनी की पिलेट चोरी मामले में जोड़ा पुलिस ने शुक्रवार रात कंपनी के सुरक्षा कर्मी विजय नारायण पांडेको गिरफ्तार किया. अबतक तीन गिरफ़्तारी हो चुकी है.
इसके पूर्व बड़बिल नगरपालिका के उपाध्यक्ष लावान्यावती साहू के पति और मास्टर माइंड अशोक कुमार साहू पुलिस की गिरफ्त में आया. पुलिस सूत्रों के अनुसार मास्टर माइंड अशोक साहू पहले भी सीधे आर्या प्लांट के अंदर से ट्रक लगा कर पिलेट की चोरी करता था. इसमें उसके साथ कई सुरक्षा कर्मी और अधिकारी भी शामिल थे.