बैंक मैनेजर बन कर किया खाताधारी को फोन
एटीएम कार्ड ठीक करने के नाम पर लिया नंबर
झींकपानी : झींकपानी में खुद को बैंक मैनेजर बता एटीएम का कार्ड नंबर पूछकर 32 हजार रुपये की ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसे पूर्व भी मोबाइल के जरिये रुपये ठगी की घटना घट चुकी है. इस बार झींकपानी एसीसी कॉलोनी निवासी दीपा कुमारी ठगी का शिकार बनी है, जिसके एकाउंट से 15 मिनट के अंदर 32 हजार रुपये निकाल लिये गये. दीपा का एकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है. उसके एकाउंट में 32 हजार दो सौ रुपये जमा थे. उसके पास पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के नाम पर मोबाइल (नं 9135058600) से एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए दीपा को बताया कि उसका एटीएम काम नहीं कर रहा है.
उसे ठीक करने के लिए वह अपने एटीएम कार्ड का नंबर बताये. दीपा ने बिना सोचे-समझे एटीएम कार्ड का नंबर बता दिया. कार्ड नंबर बताने के आधे घंटे बाद उसे शंका हुई तो उसने बैंक के एटीएम में जाकर पैसा निकालने का प्रयास किया तो पता चला कि उसके एकाउंट में जमा 32200 रुपये में से मात्र दो सौ रुपये बचे थे. 15 मिनट के अंदर 32 हजार रुपये निकाल लिये गये थे. इसके पश्चात उसने मोबाइल (नं 9135058600) पर कई बार कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उक्त फोन लगातार स्विच ऑफ बताता रहा.
