चक्रधरपुर . सहारा इंडिया के एजेंट से 5 लाख की कर रहे थे मांग
Advertisement
रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी भेजे गये जेल, हथियार बरामद
चक्रधरपुर . सहारा इंडिया के एजेंट से 5 लाख की कर रहे थे मांग दो अपराधी आशिफ हुसैन एवं मुन्ना हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा व चार गोली बरामद अपराधी रवि व हैदर अली फरार चक्रधरपुर : सहारा इंडिया के एजेंट जेशन डोमनिक ओलेरी से […]
दो अपराधी आशिफ हुसैन एवं मुन्ना हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा व चार गोली बरामद
अपराधी रवि व हैदर अली फरार
चक्रधरपुर : सहारा इंडिया के एजेंट जेशन डोमनिक ओलेरी से पांच लाख रुपये की मांग करने वाले दो अपराधी आशिफ हुसैन एवं मुन्ना हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा व चार गोली बरामद की है.
मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि सहारा इंडिया के एजेंट से दूरभाष पर रंगदारी मांगने वालों में चार अपराधी सरायकेला राजबांध निवासी रवि, फकीर मुहल्ला मुजाहिद नगर निवासी हैदर अली, फकीर मुहल्ला निवासी आशिफ हुसैन उर्फ सोलजर, बंगलाटाड़ वार्ड संख्या 19 निवासी मुन्ना हुसैन उर्फ शकील हुसैन शामिल थे.
13 अगस्त से चारों अपराधी जेशन को फोन पर धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे. 18 अगस्त की रात रवि, हैदर अली व आशिफ हुसैन एक बाइक पर सवार होकर जेशन के घर गये एवं फायरिंग कर उसके परिवार को भयभीत किया. 19 अगस्त को जेशन द्वारा लिखित सूचना देने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. रंगदारी मामले के मास्टर माइंड रवि व हैदर अली फरार है. जबकि आशिफ हुसैन एवं मुन्ना हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आशिफ के पास से लोडेड एक देसी कट्टा व एक गोली तथा मुन्ना के पास से दो गोली बरामद की गयी है. गोलीचालन घटना के दौरान उपयोग में लाये गये बिना नंबर के बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. इन दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद की गयी है.
निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे छुप बना रहे थे योजना
थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि रंगदारी की मांग कर रहे चारों अपराधी निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे फाटक के पास बैठ कर योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना मिलने के बाद छापामारी की गयी. पुलिस को देख रवि व हैदर अली भागने में सफल हो गये. जबकि आशिफ हुसैन व मुन्ना हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया. रवि व हैदर अली की तलाशी में पुलिस छापेमारी कर रही है.
जेशन की मां के रिटायर होने के बाद मिले रुपये पर रंगदारों की थी नजर
पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे अपराधियों की नजर जेशन की मां के रिटायर होने के बाद मिले रुपये पर थी. 13 से 19 अगस्त तक धमकी भरा फोन आने के बाद जेशन का परिवार भयभीत था. अपराधियों द्वारा जेशन को फोन कर यह कहा जा रहा था मां को रिटायरमेंट में एक करोड़ मिला है. पांच लाख जल्दी लेकर आओ नहीं तो जान से मार देंगे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम व थाना प्रभारी श्री तिवारी ने कार्रवाई करते हुए मामले का उदभेदन कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement