पुलिस को संदेह, हत्या को आत्महत्या बनाने की साजिश, कहा
Advertisement
फांसी के बाद न जीभ बाहर निकली और न ही आंख!
पुलिस को संदेह, हत्या को आत्महत्या बनाने की साजिश, कहा मीनू शर्मा हत्या मामले में पति गया जेल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार चाईबासा : अमला टोला की चर्चित मीनू शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार को उसके पति रवि शर्मा को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया. जहां जमानत नहीं मिलने पर उसे […]
मीनू शर्मा हत्या मामले में पति गया जेल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
चाईबासा : अमला टोला की चर्चित मीनू शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार को उसके पति रवि शर्मा को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया. जहां जमानत नहीं मिलने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हालांकि इस मामले अब तक मीनू की सास दोगी शर्मा, देवर शशि शर्मा, ननद नीलू शर्मा व ससुर ओम प्रकाश शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर, पुलिस की जांच में यह साफ हो गया है कि दहेज के लिए मीनू को उसके ससुरालवाले प्रताड़ित कर रहे थे.
ससुरालवालों का भी कहना है कि पति से विवाद के बाद मीनू ने अपने कमरे में फांसी लगा ली, लेकिन मीनू के शव को देखकर यह प्रतीत नहीं हो रहा था कि उसने फांसी लगायी है. फांसी के कारण न तो उसकी जीभ बाहर निकली था और न ही आंख. मीनू के मायके वालों के साथ-साथ पुलिस भी यह मान रही है कि मीनू की तकिये से मुंह दबा कर हत्या की गयी है. इसके बाद उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी. बहरहाल पुलिस अब सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है.
बैंक डिटेल्स खंगाल रही पुलिस
मीनू हत्याकांड में बैंक डिटेल्स ठोस सबूत बन सकता है. शादी के बाद से मीनू को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे थे. मीनू के मायके वालों ने कई दफा बैंक ट्रांजेक्शन के जरिये दामाद को मांग के मुताबिक पैसे दिये. पुलिस इस बैंक ट्रांजेक्शन के जरिये इस मामले में आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का पक्का सबूत तैयार करेगी.
देवर ने फोन से गुमराह किया
मीनू हत्याकांड में उसके देवर शशि की भूमिका पर पुलिस संदेह कर रही है. आखिर क्यों उसने फोन कर अपनी भाभी के मायके वालों को गुमराह किया. मीनू के मरने के कई घंटे बाद शशि ने क्यों फोन कर भाभी के मायके वालों को यह कहा कि उनकी बेटी यहां नहीं रहना चाहती है, उसे ले जाइये.
प्राथमिक जांच में यह साफ लग रहा है की मीनू की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. केवल इतना ही नहीं यह साफ है कि दहेज के लिए मीनू को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते आ रहे थे.
प्रकाश सोय, डीएसपी, हेडक्वार्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement