जराइकेला थानांतर्गत लाईलोहर गांव की घटना
Advertisement
देवर ने भाभी पर कुदाल से किया हमला, गंभीर
जराइकेला थानांतर्गत लाईलोहर गांव की घटना मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल का चल रहा इलाज पति चोनास ने कहा : विक्रम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थानांतर्गत लाइलोहर गांव में शनिवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर देवर विक्रम तिर्की ने भाभी बिलचन तिर्की पर कुदाल से हमला […]
मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल का चल रहा इलाज
पति चोनास ने कहा : विक्रम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थानांतर्गत लाइलोहर गांव में शनिवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर देवर विक्रम तिर्की ने भाभी बिलचन तिर्की पर कुदाल से हमला कर घायल कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
हालांकि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पीड़िता के पति चोनास तिर्की ने बताया कि शनिवार की सुबह 8 बजे बिलचन व विक्रम खेत में काम कर रहे थे. इसी क्रम में विक्रम कहीं जाने लगा.
बिलचन ने उससे पूछा कि कहां जा रहे हो. इसी बात पर विक्रम गुस्सा हो गया और कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया. घायल बिलचन के सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से चोटें लगी है. उसका इलाज मनोहरपुर सीएचसी में चल रहा है. पीड़िता के पति चोनास के मुताबिक उसके भाई विक्रम की मानसिक स्थिति खराब ठीक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement