9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम आदिवासियों से माफी मांगें, नहीं तो केस करेंगे : बागुन

आदिवासियों के पूर्वजों द्वारा धर्मांतरण को लेकर जारी विज्ञापन का विरोध चाईबासा : आदिवासियों के पूर्वजों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में ईसाई धर्म अपनाने की घटना पर मोहनदास करमचंद गांधी के कथनों को राज्य सरकार के विज्ञापन में देने का कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता ने आड़े हाथों लिया है. शुक्रवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा […]

आदिवासियों के पूर्वजों द्वारा धर्मांतरण को लेकर जारी विज्ञापन का विरोध

चाईबासा : आदिवासियों के पूर्वजों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में ईसाई धर्म अपनाने की घटना पर मोहनदास करमचंद गांधी के कथनों को राज्य सरकार के विज्ञापन में देने का कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता ने आड़े हाथों लिया है. शुक्रवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि इस विज्ञापन से पूरा आदिवासी समाज (नॉन ईसाई या ईसाई) काफी अपमानित व आहत हुआ है. उन्होंने सीएम रघुवर दास से अनुरोध किया है कि वे उपरोक्त विज्ञापन तत्काल वापस लेने की सार्वजनिक घोषणा कर आदिवासी समुदाय से माफी मांगें. एक सप्ताह में ऐसा नहीं करने पर बाध्य होकर उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. उन्होंने कहा कि वे स्वयं ईसाई नहीं हैं.
बलपूर्वक, लालच, षड्यंत्र, राजनीति, धर्म प्रवचन, सम्मेलनों, जुलूस द्वारा किसी तरह के धर्मांतरण को समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा की सीएम एक संवैधानिक पद पर हैं. ऐसे में बिना तथ्यों के किसी समुदाय या धर्म को टारगेट कर इस तरह सार्वजनिक उदघोषणा संविधान में प्रदत नागरिकों के बुनियादी अधिकार का उल्लंघन है. हमारे पूर्वजों के द्वारा ईसाई धर्म अपनाने के निर्णय को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया. इसे आदिवासी समाज कभी सहन नहीं कर सकता.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel