आरोपियों में तीन गिरिडीह और एक बड़बिल का
Advertisement
बड़बिल : एक लाख की साल लकड़ी के साथ चार तस्कर हुए गिरफ्तार
आरोपियों में तीन गिरिडीह और एक बड़बिल का वन विभाग की छापेमारी में कई अपराधी भागने में हुए सफल बड़बिल : बड़बिल व सिद्धमठ संरक्षित वन क्षेत्र के चोरमालदा से गुरुवार को बड़बिल वन विभाग ने छापेमारी कर एक लाख रुपये से अधिक की साल लकड़ी जब्त किया. वहीं चार लकड़ी माफिया को गिरफ्तार कर […]
वन विभाग की छापेमारी में कई अपराधी भागने में हुए सफल
बड़बिल : बड़बिल व सिद्धमठ संरक्षित वन क्षेत्र के चोरमालदा से गुरुवार को बड़बिल वन विभाग ने छापेमारी कर एक लाख रुपये से अधिक की साल लकड़ी जब्त किया. वहीं चार लकड़ी माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें से एक चोरमालदा का स्थानीय है. अन्य तीन झारखंड (गिरिडीह) के रहने वाले हैं. वहीं कई अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार आरोपियों में रुगुड़ी थानांतर्गत चोर मालदा निवासी बाबूलाल मुंडा (26), गिरिडीह के परबतपुर निवासी अब्दुल मियन का बेटा नौसाद अंसारी (45), गिरिडीह के तारातंड निवासी नौशाद अंसारी का बेटा इरफान अंसारी (20) व असगर अंसारी का बेटा शहीद अंसारी (33) शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में पिता-पुत्र शामिल है.
नौशाद अंसारी अपने 20 वर्षीय बेटे इरफ़ान अंसारी को भी धंधे में लगाये हुए है. वन विभाग के अनुसार ये लकड़ी चीरने में माहिर होते हैं. कई वर्षों से जोड़ा, बड़बिल और रुगुड़ी में लकड़ी तस्करी का धंधा चला रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement