घटना बुधवार रात पदमपुर गांव की
Advertisement
ग्रामीणों ने रड-डंडे से पिटाई कर युवक को खेत में फेंका
घटना बुधवार रात पदमपुर गांव की दोस्त के बुलावे पर दावत पर गया था पप्पू तामसोय चक्रधरपुर : पदमपुर गांव में अज्ञात लोगों ने भालियाकुदर निवासी पप्पू तामसोय की जम कर पिटाई कर दी. जब वह बेहोश हो गया, तो उसे खेत में फेंक दिया गया. सुबह ग्रामीणों ने युवक को बेहोशी हालत में उठाकर […]
दोस्त के बुलावे पर दावत पर गया था पप्पू तामसोय
चक्रधरपुर : पदमपुर गांव में अज्ञात लोगों ने भालियाकुदर निवासी पप्पू तामसोय की जम कर पिटाई कर दी. जब वह बेहोश हो गया, तो उसे खेत में फेंक दिया गया. सुबह ग्रामीणों ने युवक को बेहोशी हालत में उठाकर अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां पप्पू को होश आया. सूचना पर पुलिस और परिजन अस्पताल पहुंचे. पप्पू ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात पदमपुर निवासी जितेन बोदरा के घर गया था. इस दौरान गांव के एक दर्जन लोग छड़, डंडा से लैस होकर आये और मारपीट करने लगे. वे मुझे जान से मार कर फेंक देने की बात कर रहे थे. पप्पू ने कहा कि भीड़ में महावीर महतो व लालो बोदरा नामक दो ग्रामीण भी थे. मारपीट क्यों कि इसकी जानकारी नहीं है. दोस्त जितेन के बुलाने पर उसके घर दावत पर गया था. मारपीट से पप्पू के हाथ, पांव, सिर में चोटे आयी है. उसे रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement