बड़बिल : जोड़ा आइडीबीआइ बैंक के निकट स्थित बांसपानी मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक बच्चे की मौत हो गई. ट्रैक्टर की रफ़्तार इतनी ज्यादा थी कि उसके पीछे का पहिया नाबालिक बच्चे के सिर पर चढ़ कर निकल गया. जिससे बच्चे के सिर के चिथड़े उड़ गये. घटना सोमवार शाम की है. जोड़ा से बांसपानी की ओर जा रहा ट्रैक्टर (संख्या ओडी 09सी 2740) ने सड़क पार कर रहे बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भागने लगा.
स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की तथा उसे रस्सी से बांध दिया. फिर जोड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची तथा ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. वही दूसरी तरफ खबर लिखे जाने तक नाबालिग की पहचान नहीं हो पायी है. जोड़ा पुलिस रात को भी मृत बच्चे की पहचान कराने के लिए लोगों से पूछताछ कर रही थी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चा आइडीबीआइ बैंक के निकट स्थित एक कबाड़ी (टाल) में कुछ कबाड़ बेच कर कुछ खाने की चीजें होटल से खरीद कर सड़क पार जा रहा था. मृत बच्चे की उम्र सात से आठ वर्ष के बीच है. ट्रैक्टर में फ्लाई ऐश ब्रिक (काला ईंट) लदा हुआ था.