10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों राज्य की सीमा पर नजर

ओड़िशा-झारखंड पुलिस चलायेगी ज्वाइंट अभियान नोवामुंडी : झारखंड और ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ज्वाइंट अभियान चलायेगी. दोनों राज्यों की सीमाओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. मोटरसाइकिल चेकिंग के लिए चेकनाका बनाया जायेगा. इलाके में अवैध शराब के अड्डों को बंद कराया […]

ओड़िशा-झारखंड पुलिस चलायेगी ज्वाइंट अभियान

नोवामुंडी : झारखंड और ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ज्वाइंट अभियान चलायेगी. दोनों राज्यों की सीमाओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. मोटरसाइकिल चेकिंग के लिए चेकनाका बनाया जायेगा. इलाके में अवैध शराब के अड्डों को बंद कराया जायेगा. दोनों राज्यो की पुलिस के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

किरीबुरू एसडीपीओ रजतमनी बाखला की अध्यक्षता में हुए बैठक में जगन्नाथपुर डीएसपी बी कुल्ल, बड़बिल डीएसपी एपी सवेइं, चंपुआ थाना के पीके जेना, डीके प्रधान (बड़बिल), बनीता माझी (बामेबारी), पवित्रों किसान (रुगड़ी), माधव मदन (बोलानी), सरोज महापात्रो (जोड़ा), कालिंदी बेहरा (चंपुआ), मदन प्रसाद खरवार, दिगविजय सिंह, अजित अरुण एक्का, रामेश्वर राम, विंदेश्वरी दास, अमोद सिंह, छोटेलाल पासवान समेत दोनों राज्यों के सीमांत इलाकों के आठ थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सीमांत इलाकों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने, सूचनाएं साझा करने, धनबल व बाहूबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें