सेंट्रल लाइब्रेरी में पहली बार यह सुविधा, विद्यार्थी को मिलेगी आसानी से पुस्तक
Advertisement
डीडीसी के तहत लाइब्रेरी में उपलब्ध होंगी पुस्तकें
सेंट्रल लाइब्रेरी में पहली बार यह सुविधा, विद्यार्थी को मिलेगी आसानी से पुस्तक चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में अब डीडीसी (डिवी डेसीमल सिस्टम) के तहत पुस्तकों का वर्गीकरण एवं व्यवस्थापन की गयी है. इससे विद्यार्थियों को अब आसानी से पुस्तकें प्राप्त हो जायेंगी. किसी भी पुस्तक को खोजने में उन्हें परेशानी नहीं […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में अब डीडीसी (डिवी डेसीमल सिस्टम) के तहत पुस्तकों का वर्गीकरण एवं व्यवस्थापन की गयी है. इससे विद्यार्थियों को अब आसानी से पुस्तकें प्राप्त हो जायेंगी. किसी भी पुस्तक को खोजने में उन्हें परेशानी नहीं होगी.
एकेडमिक लाइब्रेरी के मानकों के तहत उक्त व्यवस्था की गयी है. कोल्हान में अब तक एक मात्र सेंट्रल लाइब्रेरी ही है, जहां इस तरह की व्यवस्था अपनायी गयी गयी. मालूम हो कि कोल्हान की सबसे बढ़ी लाइब्रेरी विवि में बनने जा रही है. अब तक करीब एक करोड़ की पुस्तकें लाइब्रेरी में पहुंच चुकी है.
विवि लाइब्रेरी में पहली बार डीडीसी व्यवस्था अपनायी जा रही है. सेंट्रल लाइब्रेरी के अलावा देश के विभिन्न लाइब्रेरी में इसी तरह की व्यवस्था अपनायी गयी है.
कुमार नीलकांत, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement