चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत सिंबिया गांव में रविवार की रात घर में झांक रहे पांच युवकों को मना करने पर पांचों ने सुखराम बारी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. उसके कपाल और आंख में गंभीर चोट लगी है. सोमवार की सुबह गांव के मुंडा संजय बारी व ग्रामीणों ने घायल सुखराम को सदर अस्पताल पहुंचाया. सुखराम बारी के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने पाइकिराय बोदरा, लखन बोदरा, रुगटू बोदरा व तुराम बोदरा को अभियुक्त बनाया है.
Advertisement
घर में झांक रहे थे पांच युवक मना करने पर लाठी से पीटा
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत सिंबिया गांव में रविवार की रात घर में झांक रहे पांच युवकों को मना करने पर पांचों ने सुखराम बारी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. उसके कपाल और आंख में गंभीर चोट लगी है. सोमवार की सुबह गांव के मुंडा संजय बारी व ग्रामीणों ने घायल सुखराम को सदर अस्पताल […]
दर्ज मामले के अनुसार गांव में हेरो पर्व मनाया जा रहा था. रविवार की रात गांव के नाच आखड़ा में युवक-युवतियां व महिला-पुरुष नाच-गान कर रहे थे. रात को खाना खाकर वह आखड़ा की ओर गया. रात करीब 12 बजे घर पहुंचा, तो पांच युवक उसके घर में ताक-झांक कर रहे था. उसने युवकों को मना किया, तो लखन बोदरा लाठी लेकर आया और उसका सिर पर मार दिया. पिटाई करने के बाद उनलोगों ने जान मारने की धमकी दी. वह लहुलुहान होकर बेहोश हो गया. रात भर घर में पड़ा रहा. सुबह घटना की जानकारी ग्रामीण मुंडा को दी गयी.
चाईबासा की
मुफस्सिल थानांतर्गत सिंबिया गांव की घटना
थाने में पांच के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
घायल सुखराम को सदर अस्पताल में भरती कराया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement