बड़बिल: हेसाबुरु प्राइमरी स्कूल के बच्चे अस्पताल में भर्ती
Advertisement
बासी खाना खाकर 16 बच्चे हुए बीमार
बड़बिल: हेसाबुरु प्राइमरी स्कूल के बच्चे अस्पताल में भर्ती शिक्षकों ने एंबुलेंस से बच्चों को बड़बिल सरकारी अस्पताल भेजा सभी बच्चे खतरे से बाहर बड़बिल : बड़बिल थाना अंतर्गत हेसाबुरु बस्ती में स्थित हेसाबुरु प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक के बाद एक कर 16 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. सभी बच्चे उल्टी […]
शिक्षकों ने एंबुलेंस से बच्चों को बड़बिल सरकारी अस्पताल भेजा
सभी बच्चे खतरे से बाहर
बड़बिल : बड़बिल थाना अंतर्गत हेसाबुरु बस्ती में स्थित हेसाबुरु प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक के बाद एक कर 16 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. सभी बच्चे उल्टी और पेट में दर्द की बात कह रहे थे. घटना के बाद सभी बच्चों को स्कूल के शिक्षकों द्वारा बड़बिल स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना बुधवार सुबह की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हेसाबुरु बस्ती में मंगलवार किसी के घर बच्चे के जन्म के बाद छठी पार्टी थी पार्टी के बाद काफी मात्रा में खाना बच गया था.
बुधवार को बस्ती के बच्चों ने बचा हुआ बासी खाना खाया आैर सुबह 10.30 बजे स्कूल चले गये. स्कूल में पढ़ाई के दौरान करीब 11 बजे एक के बाद एक कर सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. अस्पताल पहुंचने के बाद सभी बच्चों को स्लाइन चढ़ायी गयी. जिसके बाद धीरे धीरे बच्चों की हालत में सुधार हुआ.
पार्टी में बचे हुए बासी खाना बस्ती के कई बच्चों ने खाया था. जिसमें से कई बच्चे स्कूल गये. इनमें से 16 बच्चों की स्कूल में तबीयत खराब हो गयी, जबकि अन्य दो बच्चों की उनके घर में तबीयत खराब हो गयी. एक साथ इतने बच्चों की तबीयत खराब होकर अस्पताल पहुंचने पर उन सब के लिए अस्पताल में बेड की व्यवस्था नहीं हो सकी. कई बच्चों को जमीन में दरी बिछा कर सुला दिया गया और जमीन पर ही उनका इलाज भी चलता रहा. सभी बच्चे कक्षा एक से छह के छात्र-छात्राएं हैं. जिनमें 6 छात्र और 12 छात्राएं शामिल हैं.
जिन बच्चों की हुई तबीयत खराब
अनीता माझी, अंगरी बोडंगा, सुकुरमानी मुंडा, खुशी मुंडा, कुंडिया पूर्ती, बंगरा मुंडा, मदन मुंडा, कुंज मुंडा, गुरुचरण मुंडा, डेगा मुंडा, गुरा बोबोंगा, सुरेश मुंडा, छुंपुरु मुंडा, राजबीर पूर्ती, मनोज मुंडा, नव मुंडा, कांडे मुंडा तथा संजय मुंडा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement