नागरिक एकादश व प्रशासन एकादश के बीच होगी फैंसी फुटबॉल प्रतियोगिता
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीओ ने की बैठक, दिये कई निर्देश
नागरिक एकादश व प्रशासन एकादश के बीच होगी फैंसी फुटबॉल प्रतियोगिता चक्रधरपुर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाये जाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. 15 अगस्त के दिन सुबह छह से साढ़े […]
चक्रधरपुर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाये जाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. 15 अगस्त के दिन सुबह छह से साढ़े सात बजे तक शहर में भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस समय स्कूलों से प्रभात फेरी निकलेगी. शहीदों के याद में आठ बजे शहीद जग्गु दीवान व 8:10 बजे शहीद राजा अर्जुन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व झंडोत्तोलन होगा.
एसडीओ आवास, डीएसपी आवास, अनुमंडल कार्यालय, रेड क्रॉस सोसाइटी व मुख्य कार्यक्रम स्थल पोड़ाहाट में झंडोत्तोलन की समय सारणी में कोई फेरबदल नहीं की गयी है. जबकि चक्रधरपुर थाना, नगर पर्षद, प्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय व अन्य स्कूल कॉलेज को अपने अपने समय निर्धारित कर झंडोत्तोलन करने को कहा गया. साफ सफाई की जिम्मेवारी नगर पर्षद को दी गयी. परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल 11 से 13 अगस्त तक सुबह आठ से दस बजे तक होगी. 15 अगस्त के दिन तीन बजे से नागरिक एकादश व प्रशासन एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल प्रतियोगिता रेलवे हाइ स्कूल मैदान में खेली जायेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी, सीडीपीओ, राम गोपाल जेना, शिक्षक आदि को रखा गया है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, नप अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, बीडीओ समीर रेनियर खलको समेत अन्य मौजूद थे.
समारोहपूर्वक मनेगा स्वतंत्रता दिवस : एसडीओ
एसडीओ प्रदीप प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. स्कूल, कॉलेज व अन्य विभाग को अपने-अपने समय तय कर झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement