मझगांव : जगन्नाथपुर एसडीओ इस्तियाक अहमद ने बुधवार को कुमारडुंगी प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. अस्पताल में भर्ती डायरिया मरीजों का हालचाल जाना. आपात स्थिति से निबटने के लिए अस्पताल में की व्यवस्था की जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि कुमारडुंगी प्रखंड के अंधारी में बीते रविवार को डायरिया से मां व बेटे की मौत हो गयी थी.
इसके बाद अंधारी में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया गया था. गंभीर मरीजों को कुमारडुंगी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. एसडीओ ने सीएचसी प्रभारी नताशा देवगम को मरीजों का बेहतर इलाज और देखरेख करने का निर्देश दिया. डायरिया की सूचना पर शीघ्र मेडिकल टीम भेजकर बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का एसडीओ ने निर्देश दिया.