11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रमिकों की छंटनी नहीं होगी माइंस आने को दो नयी बसें

चिरिया माइंस. छंटनी मामले पर हुई वार्ता, नये संवेदक ने दी सहमति फिर भी मामला अटका मनोहरपुर/चिरिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को चिरिया में मजदूर प्रतिनिधि व नये संवेदक नारायणी संस प्रालि. के डायरेक्टर विनय पसारी की मौजूदगी में वार्ता हुई. करीब दो घंटे तक चली इस वार्ता में संवेदक ने किसी […]

चिरिया माइंस. छंटनी मामले पर हुई वार्ता, नये संवेदक ने दी सहमति

फिर भी मामला अटका
मनोहरपुर/चिरिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को चिरिया में मजदूर प्रतिनिधि व नये संवेदक नारायणी संस प्रालि. के डायरेक्टर विनय पसारी की मौजूदगी में वार्ता हुई. करीब दो घंटे तक चली इस वार्ता में संवेदक ने किसी भी मजदूर की छंटनी नहीं करने की बात स्वीकार ली. इसके अलावा सभी मजदूरों के माइंस आने-जाने के लिए नयी बस, हॉस्पिटल की व्यवस्था, मेडिकल कार्ड की मांगों को मान लिया गया. माइंस के नये ठेकेदार के डायरेक्टर विनय पसारी ने सभी मजदूरों को काम पर रखने की बात कही. कहा जो पहले धनसार कंपनी के समय मजदूर थे, वही मजदूर रहेंगे. दो नयी बस देने तथा माइंस सड़क की मरम्मत कराने की बात कही. उन्होंने सभी मजदूरों से काम पर जाने की गुजारिश की. बैठक मे सुनील साह,अजय सिंह
,तथा यूनियन के नवल किशोर सिंह,लाल संमद समेत सेकड़ो की संख्या मे मजदूर मौजूद थे.
यहां अटका मामला : वार्ता में कहा गया कि पहले मजदूरों को तोड़ गये लौह अयस्क के टन के हिसाब से मजदूरी मिलती थी, लेकिन नये टेंडर के अनुसार पत्थरों के फिल्ट्रेशन के बाद प्राप्त शुद्ध अयस्क टन के अनुसार मजदूरी दी जायेगी. इस बात पर मजदूरों ने आपत्ति जतायी. मजदूरों के मुताबिक पहले की तरह तोड़े गये लौह अयस्क का टन के मुताबिक मजदूरी भुगतान की जाये. इसमें सभी मजदूर सहमत हैं, लेकिन फल्टिरेशन नहीं होने दिया जायेगा.
जिन मांगों को पूरा करने की सहमति संवेदक विनय पसारी ने दी हैं, सभी सेल मैनेजमेंट की अनुपस्थित में दिये गये हैं. यदि सेल मैनेजमेंट मांगों को मनाने से इनकार कर देती है, तो मजदूरों की स्थिति पहले जैसी ही रह जायेगी. इसलिए सेल जीएम या मैनेजमेंट की उपस्थिति में वार्ता करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद ही मजदूर काम पर जायेंगे.
रामा पांडे,अध्यक्ष, झामसंस
बहुत कम बजट से टेंडर कंपनी को मिला है. आयरन ओर का फिल्ट्रेशन करना जरूरी है. और इन बातों का जिक्र टेंडर के टर्म व कंडीशन में भी है. मजदूर जब चाहें, काम शुरू कर सकते है. यह मजदूर के हाथ है.
विनय पसारी, डायरेक्टर, एनएसपीएल
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel