चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के दो अंगीभूत कॉलेज टाटा कॉलेज चाईबासा व जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर में बीएड की पढ़ाई इस सत्र से नहीं होगी. हालांकि जेएलएन कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होने की संभावना थी, लेकिन मामला लटक गया है. ज्ञात हो कि एनसीटीइ के अनुसार दोनों कॉलेजों में गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था.
इसके कारण बीएड की पढ़ाई बंद करा दी थी. हालांकि जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर ने अलग से भवन निर्माण, चेंबर सहित कई सुविधाएं बढ़ाने के बाद एक बार फिर एनसीटीइ के पास बीएड आरंभ करने का आग्रह पत्र जमा किया गया था. एनसीटीइ ने निरीक्षण के बाद आगे की प्रक्रिया बढ़ाने की बात कही है. वहीं कॉलेज प्रशासन कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पायी है. बीएड में नामांकन प्रक्रिया शुरू है, लेकिन उक्त कॉलेजों में अबतक मान्यता नहीं मिली है. ऐसे में साफ है कि इस बार इन कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई नहीं होगी.