सरायकेला-खरसावां : आदित्यपुर/चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने विभिन्न स्थानों पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में चांडिल थाना के मुंशी अमरेश प्रसाद, पुलिस ऑफिस के अपराध शाखा के मुंशी रवि कांत तथा पुलिस लाइन का जवान अगस्टिना केरकेट्टा शामिल हैं.
Advertisement
तीन पुलिसकर्मी रिश्वत व कार्य में लापरवाही पर सस्पेंड
सरायकेला-खरसावां : आदित्यपुर/चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने विभिन्न स्थानों पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में चांडिल थाना के मुंशी अमरेश प्रसाद, पुलिस ऑफिस के अपराध शाखा के मुंशी रवि कांत तथा पुलिस लाइन का जवान अगस्टिना केरकेट्टा शामिल हैं. चांडिल थाना के मुंशी अमरेश […]
चांडिल थाना के मुंशी अमरेश प्रसाद के खिलाफ पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई की गयी है. उस पर पांच रुपये घूस लेने का आरोप है. मुंशी रवि कांत को कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है. पुलिस लाइन के जवान अगस्टिना केरकेट्टा को संतरी ड्यूटी के दौरान सोने के आरोप में निलंबित किया गया है.
एसपी ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाई होगी और दोष प्रमाणित होने पर आरोप की गंभीरता के अनुपात में दंड दिया जायेगा. पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा.
वीडियो में घूस लेते पकड़ाया था मुंशी
चांडिल थाना के मुंशी अमरेश प्रसाद ने पासपोर्ट सत्यापन के लिए 500 रुपये रिश्वत की मांग की थी. सत्यापन के लिए आये व्यक्ति ने 500 रुपये पैसा देते हुए अपने फोन से वीडियो बना लिया और उसे एसपी को भेज दिया. वीडिओ देखने के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement