नोवामुंडी : 20 बैग सीमेंट लापरवाही से बने पत्थर, वसूल होगी राशि, टीम ने 20 बैग सीमेंट को पत्थर बनाने में उप मुखिया व पंचायत सेवक को पाया दोषी
Advertisement
उप मुखिया व सेवक पर होगी प्राथमिकी : बीडीओ
नोवामुंडी : 20 बैग सीमेंट लापरवाही से बने पत्थर, वसूल होगी राशि, टीम ने 20 बैग सीमेंट को पत्थर बनाने में उप मुखिया व पंचायत सेवक को पाया दोषी नोवामुंडी : पंचायत सेवक गोंडो सामड व उप मुखिया राम सागर महतो से 20 बैग सीमेंट की कीमत 6,000 रुपये की वसूली की जायेगी. राशि नहीं […]
नोवामुंडी : पंचायत सेवक गोंडो सामड व उप मुखिया राम सागर महतो से 20 बैग सीमेंट की कीमत 6,000 रुपये की वसूली की जायेगी. राशि नहीं देने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. पहले दोनों आरोपियों को नोटिस जारी किया जायेगा. उक्त बातें नोवामुंडी के बीडीओ अमरेन डांग ने कही. जेटिया पंचायत में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जा रहा है. लापरवाही व बाधा उत्पन्न करने की वजह से 20 बैग सीमेंट पत्थर बन गयी.
जांच टीम द्वारा योजना स्थल का भौतिक निरीक्षण के दौरान पंचायत में चलाये जा रहे विकास कार्यों में जेटिया के पंचायत सेवक गोंडो सामड व उप मुखिया राम सागर महतो की संदेहास्पद भूमिका उजागर हुई है. बीडीओ द्वारा गठित टीम ने जांच रिपोर्ट बीडीओ को सौंप दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में चलाये जा रहे योजनाअों की मानक के आधार पर निष्पक्षता से गुणवत्ता की जांच की जाये, तो कई अन्य लोगों की संलिप्तता उजागर हो सकती है. प्राक्कलन के मुताबिक कार्य नहीं कर व्यापक पैमाने पर अनियमितताएं बरती गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement