पुलिस ने जबरन खाली करायी दुकान
Advertisement
दुकानदार ने किया आत्मदाह का प्रयास
पुलिस ने जबरन खाली करायी दुकान नप ने खाली करायी दुकान, दुकानदार के बेटे ने केरोिसन िछड़क की आत्मदाह की कोशिश दो भाइयों में उपजे विवाद से कोर्ट के आदेश पर खाली करायी गयी दुकान चाईबासा : प्राइवेट बस स्टैंड के पास एक होटल खाली कराने गयी पुलिस के समक्ष होटल दुकानदार चंडी दास के […]
नप ने खाली करायी दुकान, दुकानदार के बेटे ने केरोिसन िछड़क की आत्मदाह की कोशिश
दो भाइयों में उपजे विवाद से कोर्ट के आदेश पर खाली करायी गयी दुकान
चाईबासा : प्राइवेट बस स्टैंड के पास एक होटल खाली कराने गयी पुलिस के समक्ष होटल दुकानदार चंडी दास के बेटे जीतेन दास ने केरोसिन छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया. नजर पड़ते ही पुलिस ने दुकानदार के बेटे को रोक लिया. घटना बुधवार दोपहर की है. पुलिस के रोकते-रोकते जीतेन ने केरोसिन छिड़क लिया था, और माचिस जलाने वाला ही था कि पुलिस ने रोक लिया.
पहले पुलिस ने खुद से होटल खाली कराने को कहा. पुलिस के कहने पर होटल नहीं खाली करने के बाद पुलिस के बलपूर्वक होटल खाली कराये जाने के क्रम में उक्त घटना हुई. दुकान का सारा सामान बाहर रखकर नप की ओर से दुकान को सील कर दिया गया. खाली करायी गयी दुकान अब नप की संपत्ति होगी. दो भाइयों के बीच उपजे विवाद के कारण कोर्ट के आदेश पर दुकान को खाली करवाया गया. पुलिस द्वारा हादसा रोके जाने के बाद दुकानदार और उसके घर से आयीं महिलाओं ने नगर परिषद पदाधिकारी व पुलिस को भी खरी-खोटी सुनायी. मौके पर सदर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक विमल चंद्र झा के अलावा काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
बस स्टैंड के पास दुर्गादास सामंत को दुकान आवंटित थी. अब खाली करायी गयी दुकान नगर परिषद की संपत्ति होगी.
कुमार नरेंद्र नारायण, कार्यपालक पदाधिकारी.
कोर्ट द्वारा 24 घंटे के अंदर होटल खाली करने की सूचना दी गयी थी. होटल में करीब पांच हजार रुपये के खाने-पीने के सामान का नुकसान हो गया. करीब 70 साल से होटल से ही पूरे परिवार को खर्च चलता था.
चंडी दास सामंत, दुकानदार
क्यों दुकान खाली कराने गयी थी पुलिस
टुंगरी निवासी दुर्गादास सामंत को बस स्टैंड में दो दुकानें आवंटित थी. इसमें से दुर्गादास सामंत ने अपने भाई चंडी दास सामंत को एक दुकान दे दी थी. उस दुकान में चंडी दास सामंत द्वारा होटल चलाया जा रहा था. बीच में किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने वर्ष 2000 में एक-दूसरे पर न्यायालय में मामला दर्ज कराया. न्यायालय द्वारा फैसला सुनाते हुए चंडीदास सामंत को होटल खाली करने का निर्देश दिया. इसके बाद भी चंडीदास द्वारा होटल चलाया जा रहा था, जिसे, पुलिस और प्रशासन ने जाकर खाली करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement