17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने छुपा रखे थे हथियार व विस्फोटक, जब्त

गुप्त सूचना पर पर ओड़िशा पुलिस ने की कार्रवाई महुलपदा क्षेत्र से बरामद हुए सारे सामान किरीबुरू : ओड़िशा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महुलपदा थाना क्षेत्र के लूंगा रिजर्व वन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक, दवाइयां, नक्सल साहित्य आदि बरामद किया है. […]

गुप्त सूचना पर पर ओड़िशा पुलिस ने की कार्रवाई

महुलपदा क्षेत्र से बरामद हुए सारे सामान
किरीबुरू : ओड़िशा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महुलपदा थाना क्षेत्र के लूंगा रिजर्व वन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक, दवाइयां, नक्सल साहित्य आदि बरामद किया है. पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महुलपदा थाना प्रभारी को अपने सूत्र से जानकारी मिली कि उक्त जंगल में माओवादियों द्वारा भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक जमा किया गया है.
इस सूचना के बाद महुलपदा पुलिस ने डीवीएफ टीम के साथ सर्च अभियान चलाया जिसमें एक 12 बोर की एसबीएमएल गन, एक पीआइआर रूगन, दो देसी पिस्टल, दो इंसास बैनेट, 20 नग आठ एमएम के कारतूस, 12 नग 350 बौल कारतूस, चार नग बारह बोर कारतूस, 20 नग 303 कारतूस, 24 नग 5.56 कारतूस, आठ नग नक्सली साहित्य, 20 किलो विस्फोटक, 10 मीटर कोडेक्स वायर, 68 नग डेटोनेटर, दो वॉकी-टॉकी के अलावा टार्च, पेंसिल बैटरी, दवाइयां, ब्लैंकेट, ट्रैक पैंट, कैलकुलेटर, पानी बोतल, बर्तन आदि समान मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें