23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक को आया चक्कर, बस ने बाइक-साइकिलों को रौंदा

चक्रधरपुर. एनएच-75 स्थित किताब महल दुकान के पास घटी घटना चालक खूंटी निवासी दिनेश कुमार चक्रधरपुर से रांची की ओर से जा रही थी मूनलाइट यात्री बस बस में सवार थे 25-30 यात्री बस तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने किया जब्त चक्रधरपुर : चक्रधरपुर एनएच-75 स्थित किताब महल के पास मूनलाइट नामक यात्री बस […]

चक्रधरपुर. एनएच-75 स्थित किताब महल दुकान के पास घटी घटना

चालक खूंटी निवासी दिनेश कुमार
चक्रधरपुर से रांची की ओर से जा रही थी मूनलाइट यात्री बस
बस में सवार थे 25-30 यात्री
बस तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने किया जब्त
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर एनएच-75 स्थित किताब महल के पास मूनलाइट नामक यात्री बस (जेएच01एएन1883) ने एक स्कूटी, एक बाइक व दो साइकिलों को कुचल दिया. घटना में स्कूटी व साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार दिन के करीब साढ़े बारह बजे मूनलाइट बस चक्रधरपुर से रांची की ओर से जा रही थी.
इस दौरान किताब महल दुकान से कुछ दूर पहले बस अनियंत्रित हो गयी, जिसे नियंत्रित करने के क्रम में बस ने किताब महल दुकान के पास खड़ी प्रकाश शुक्ला की स्कूटी (जेएच06जे -0365), सोनुवा निवासी वीरेंद्र कुमार की (जेएच06ई-4018) बाइक समेत दो साइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया.
साइकिलें ओटार निवासी मनबोध महतो व प्रेम चंद महतो की थी. दोनों मोबाइल बनवाने आये थे. स्कूटी व दो साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर, सूचना पर पहुंची चक्रधरपुर पुलिस ने बस समेत क्षतिग्रस्त वाहनों थाने ले आयी. बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे. घटना के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया. चालक खुंटी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि स्टैंड से वह बस को धीमी गति से आगे बढ़ाया. करीब 20 मीटर दूर जाने पर उसे अचानक चक्कर आ गया, जिससे उक्त घटना घटी. वाहनों के चक्का में फंसने से बस रूक गयी. इसके बाद यात्रियों द्वारा हो-हल्ला करने पर आंख खुली. इस बस में चालक का पहला दिन था. इससे पहले वह रांची-गुमला की ओर बस चलाता था. इधर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें