22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर-साेनुवा-गाेइलकेरा

उर्दू संकाय में रेजाला जेएलएन कॉलेज टॉपर चक्रधरपुर. कुल 800 में 543 अंक प्राप्त किया चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर के उर्दू संकाय में रेजाला कौसर कॉलेज टॉपर बनी है. स्नातक पार्ट थर्ड के रिजल्ट में रेजाला को इवीएस में 71, ऑनर्स पेपर-5 में 71, पेपर-6 में 60, पेपर-7 में 61 तथा पेपर-8 […]

उर्दू संकाय में रेजाला जेएलएन कॉलेज टॉपर

चक्रधरपुर. कुल 800 में 543 अंक प्राप्त किया
चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर के उर्दू संकाय में रेजाला कौसर कॉलेज टॉपर बनी है. स्नातक पार्ट थर्ड के रिजल्ट में रेजाला को इवीएस में 71, ऑनर्स पेपर-5 में 71, पेपर-6 में 60, पेपर-7 में 61 तथा पेपर-8 में 70 अंक मिले हैं. चारों ऑनर्स पेपर में उसे 262 तथा पार्ट थर्ड में इवीएस समेत कुल 333 अंक मिले हैं. प्रथम वर्ष के ऑनर्स पेपर में उन्हें 144 तथा द्वितीय वर्ष के ऑनर्स पेपर में 137 अंक मिले थे. कुल 800 अंक में उसे 543 अंक मिले हैं. उसका प्राप्तांक 70.4 प्रतिशत है. सिमिदीरी पंचायत के चोंगासाई गांव निवासी रेजाला के पिता मो अंसार पेशे से कपड़े के व्यापारी हैं.
उसकी छोटी बहन नेहाला कौसर वर्तमान में स्नातक पार्ट वन में अध्ययनरत है. रेजाला को मैट्रिक में प्रथम, इंटर में द्वितीय तथा अब स्नातक प्रतिष्ठा में भी प्रथम स्थान मिला है. वह भविष्य में शिक्षक बनने की इच्छा रखती है. रेजाला कहती है कि ऑनर्स प्रथम वर्ष से अंत तक हमारी सहपाठियों के बीच पढ़ाई को लेकर मुकाबला चल रहा था. वह अपनी सहेली अमीना खातून से द्वितीय वर्ष तक पिछड़ रही थी. इसे लेकर कड़ी मेहनत की और उक्त परिणाम मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें