मझगांव : मझगांव प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को अभिभावकों की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि जगन्नाथपुर कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कामिनी दुबे का स्थांनातरण मझगांव कस्तूरबा विद्यालय में किया गया है. अभिभावकों ने निर्णय लिया कि शिक्षिका कामिनी दुबे को यहां नहीं आने देना है.
इसके लिए अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र मुनी गुइयां के नाम आवेदन पत्र सौंपा. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र मुनी गुइयां ने कहा कि शिक्षिका पर आरोप लगा था कि वह बच्चियों से गलत काम करवाती थीं. यह शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक व उपायुक्त से की जायेगी. बैठक में राजेन्द्र कालिंदी, भीम सिंह जेराई, मधुसूदन हेम्ब्रम, पलवान पूरती, डीकरी जेराई, राधिका सिंकू, रंजीत जेराई, सुमित्रा केडाई, जयराम पिंगुवा, चन्द्रमोहन पिंगुवा, गुरुचरण व अन्य उपस्थित थे.