89 बूथों में आंगनबाड़ी सेविकाओं का हुआ चयन
Advertisement
अब आंगनबाड़ी सेविका करेंगी बीएलओ का कार्य
89 बूथों में आंगनबाड़ी सेविकाओं का हुआ चयन मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना भवन में मंगलवार को बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मालूम रहे कि अब शिक्षकों के स्थान पर आंगनबाड़ी सेविकाएं बीएलओ का कार्य करेंगी. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीडीओ जितेंद्र पांडे की अध्यक्षता में की गयी. शिविर में […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना भवन में मंगलवार को बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मालूम रहे कि अब शिक्षकों के स्थान पर आंगनबाड़ी सेविकाएं बीएलओ का कार्य करेंगी. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीडीओ जितेंद्र पांडे की अध्यक्षता में की गयी.
शिविर में प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविकाओं को बीएलओ के कार्य व दायित्व की जानकारी दी गयी. बीडीओ जितेंद्र पांडे ने सेविकाओं को बीएलओ कार्यों के निष्पादन, मतदाता पुनरीक्षण कार्य,मतदाता सूची संधारण करने आदि की जानकारी दी. मौके पर प्रभारी पंचायतीराज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, सीडीपीओ नेली टोपनो आदि मौजूद थे.
मनोहरपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले 54 एसटी जगन्नाथपुर विस के 34 बूथों व 55 एसटी मनोहरपुर विस क्षेत्र के 55 बूथों में आंगनबाड़ी सेविकाओं की प्रतिनियुक्ति बतौर बीएलओ की गयी. प्रभारी पंचायतीराज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने सेविकाओं के बीच बूथ केंद्रों का चयन कर प्रतिनियुक्त किया. आंगनबाड़ी सेविकाओ को बीएलओ प्रतिनियुक्त करने के साथ ही पूर्व में बीएलओ का काम कर रहे शिक्षकों को मिली सामग्री को जमा करने का निर्देश बीडीओ श्री पांडे ने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement