स्कूल के 94 बच्चों ने खाया था मध्याह्न भोजन
Advertisement
मेडिकल टीम के साथ पहुंचे सीओ, चिकित्सकों ने की बच्चों की जांच
स्कूल के 94 बच्चों ने खाया था मध्याह्न भोजन प्रभारी एचएम को होगा शो-कॉज बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की ब्राह्मणकुंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ाकुलिया में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मध्याह्न भोजन में छिपकली मिल गयी. हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. भोजन करने के दौरान कक्षा आठ की […]
प्रभारी एचएम को होगा शो-कॉज
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की ब्राह्मणकुंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ाकुलिया में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मध्याह्न भोजन में छिपकली मिल गयी. हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. भोजन करने के दौरान कक्षा आठ की छात्रा मामनी मुंडा की थाली में रखी परवल की सब्जी में छिपकली मिली. तब तक 94 बच्चे एमडीएम खा चुके थे या खा रहे थे. छिपकली मिलते ही बच्चों ने इसकी सूचना अभिभावकों को दी. गांव में अफरा-तफरी मच गयी. अभिभावक विद्यालय पहुंचने लगे.
वे आरोप लगाने लगे की विद्यालय प्रबंधन बच्चों के प्रति लापरवाही बरतता है. विदित हो कि विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के 105 बच्चे नामांकित हैं.
घटना की सूचना पाकर बीइइओ विनय कुमार दुबे स्कूल पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच कर विस्तृत जानकारी ली. सीओ अभय कुमार झा को भी सूचना दी गयी. वे मेडिकल टीम के साथ विद्यालय पहुंचे. डॉ सावित्री रानी ने बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की. सभी बच्चों को ओआरएस पाउडर और दवा दी. डॉक्टरों ने कहा कि भोजन में छिपकली पूरी तरह पकी नहीं थी जिस कारण बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
इधर सीओ ने प्रभारी एचएम वीणापणि सेन से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बताया कि एचएम मानस पानी उन्हें प्रभार देकर मंगलवार को छुट्टी पर गये हैं. प्रभारी एचएम ने यह भी बताया कि उन्होंने एमडीएम चखा नहीं था.
सीओ ने वीणापणि को लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई. जांच में यह भी पता चला कि शिक्षक उपस्थिति पंजीयन में एचएम का सीएल भी भरा नहीं है. सीओ ने प्रभारी एचएम को कहा, ‘अापको शोकॉज किया जाता है. निर्देश दिया जाता है कि माता समिति का दो बार पुनर्गठन हो.’ टीम ने किचन की भी जांच की. सीओ ने कहा कि रसोई घर में वेंटिलेकर लगाया जाये.
बीइइओ विनय कुमार दूबे ने कहा कि प्रभारी एचएम को शोकॉज जारी किया जायेगा. आगे की कार्रवाई उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर की जायेगी.ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान सुजीत कुमार सोम ने कहा कि माता समिति द्वारा काफी लापरवाही बरती गयी है. माता समिति का पुनर्गठन किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement