11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाजपेयी पीएम नहीं होते तो झारखंड नहीं बनता

चाईबासा. सबका साथ सबका विकास सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री कुलस्ते चाईबासा : भाजपा के नेतृत्ववाली मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गये हैं. इस तीन साल में हम झारखंड के सभी क्षेत्रों में मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को बता रहे हैं. अगर, अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री नहीं बनते तो, झारखंड […]

चाईबासा. सबका साथ सबका विकास सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री कुलस्ते

चाईबासा : भाजपा के नेतृत्ववाली मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गये हैं. इस तीन साल में हम झारखंड के सभी क्षेत्रों में मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को बता रहे हैं. अगर, अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री नहीं बनते तो, झारखंड राज्य कभी नहीं बनता. उक्त बातें केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने मंगलवार को चाईबासा के गांधी मैदान में सबका साथ सबका विकास सम्मेलन में कही. तीन साल में अब तक एक भी दाग नहीं लगे हैं.
राजनीतिक अस्थिरता से झारखंड का विकास कम हुआ : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे वाजपेयी सरकार के समय से ही झारखंड आते रहे हैं. राजनीतिक अस्थिरता के कारण झारखंड का विकास कम हुआ. रघुवर दास की सरकार अब राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जा रही है.
37 हजार करोड़ की जगह अब हेल्थ पर खर्च होगा 47 हजार करोड़ रुपया : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले देश की जीडीपी का 1.4 फीसदी स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च होता था. इस हिसाब से 37 हजार करोड़ रुपये खर्च होते थे. अब मोदी सरकार ने हेल्थ पर 47 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया था. इस जीडीपी का 2.5 फीसदी है. मंत्री ने कहा कि देश में शिश व मातृ मृत्यु दर में गिरावट आ गयी है.
हाइकोर्ट के जज तय करेंगे प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस : मंत्री श्री कुलवस्ते ने कहा कि देश को अब तक कुल 18 एम्स दिये जा चुके हैं. इसमें, एक झारखंड में भी शामिल है. 18 में से सात को शुरू कर दिया गया है. शेष में तेजी से कार्य चल रहा हैं. मंत्री ने कहा कि सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस तय करने के लिए नया प्रावधान लाया है. निजी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस अब हाइकोर्ट के मुख्य जज की देखरेख में तय होगी.
कांग्रेस बार-बार उठा रही उज्ज्वला योजना पर सवाल : स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना को क्रांतिकारी कदम बताया. मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक तीन करोड़ महिलाओं को उज्ज्जला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिये जा चुके हैं. कांग्रेस इस पर सवाल कर रही थी कि केंद्र सरकार यह कैसे करेगी. लेकिन, पीएम मोदी के आह्वान पर लाखों लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी. जिसके, कारण यह योजना सफल हो रही है.
पाकिस्तान लगातार कर रहा गलती : मंत्री ने कहा कि हम देश के बाहर और भीतर भी मजबूत हो रहे हैं. देश की तमाम सीमाओं और बंदरगाहों को सुरक्षित किया जा रहा है.पड़ोसी देश पाकिस्तान बार-बार गलती कर रहा है और उसे सबक भी सिखाया जा रहा है. पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel