हुड़ंगदा पुलिया के पास बाइक को ठोकर मार फरार हो गया स्कॉर्पियो
Advertisement
बाइक को स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, तीन व्यवसायी गंभीर
हुड़ंगदा पुलिया के पास बाइक को ठोकर मार फरार हो गया स्कॉर्पियो चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड के हुड़ंगदा पुलिया के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में तीनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां […]
चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड के हुड़ंगदा पुलिया के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में तीनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से आये भीखराम चौधरी (62), राज कुमार कैवट (30) व तुलसी राम कुमरे (48) तीनों कराइकेला में किराये के मकान में रहते हैं. तीनों केंदु पत्ता के व्यवसायी है.
मंगलवार को तीनों एक मोटरसाइकिल से नकटी गांव में केंदु पत्ता की खरीदारी करने गये थे. वापस लौटने के दौरान हुडंगदा पुलिया के समीप रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक सफेर रंग की स्कॉर्पियों ने धक्का मार दिया. घटना के बाद तीनों गिर पड़े. गिरने से भीखराम व राज कुमार का पैर में व तुलसी राम के सिर व शरीर में गहरी चोटें आयी है. तीनों का प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद स्कॉर्पियो वाहन तेज रफ्तार से फरार हो गया. घटना दिन के लगभग 12 बजे की बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement