Dhanbad News: धनसार विश्वकर्मा कोलडंप में ट्रक लोडिंग के लिए पर्याप्त कोयला नहीं मिलने से नाराज असंगठित मजदूरों ने जश्रसं के बैनर तले सोमवार को पांच घंटे ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. लोगों का आरोप था कि बीसीसीएल से उत्पादित कोयला को प्रबंधन ट्रांसपोर्टिंग को दे रहा है. उसके चलते ट्रक लोडिंग के लिए कोयला नहीं मिल पाता है.सूचना पाकर धनसार कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार विश्वकर्मा डिस्पैच स्थल पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि जबतक डीओ ट्रक लोडिंग के लिए कोलडंप में खड़ा रहेगा, तब तक सूखे पैच से उत्पादित कोयला ट्रांसपोर्टिंग में नहीं भेजा जायेगा. केवल गिले पैच के उत्पादित कोयले की ट्रांसपोर्टिंग करायी जायेगी. डीओ ट्रक नहीं होने पर दोनों पैच के कोयले की ट्रांसपोर्टिंग की जायेगी. मजदूरों ने कोलडंप में मौजूद कोयले में लगी आग का मुद्दा उठाया. इस पर पीओ संजय कुमार ने कहा कि जलते कोयला को फायर फाइटिंग के बाद जल्द ही ट्रांसपोर्टिंग करा दी जायेगी. मजदूरों का नेतृत्व जश्रसं की सुमन हांसदा कर रही थी. मौके पर फूलचंद भुइयां, मनोज भुइयां, बंटी गुप्ता, बोधा भुइया, दुखनी देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है