36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साइकिल रेस में आधा पागल कराईकेला बना विजेता, पश्चिमी सिंहभूम में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

पश्चिमी सिंहभूम में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगीता में साईकल रेस में आधा पागल कराईकेला विजेता बना है.

पश्चिमी सिंहभूम, अनिल तिवारी : महाशिवरात्री के अवसर पर सुवानसाई होनु टोटा में श्री श्री शिव मंदिर कमिटि सुवानसाई द्वारा दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता संपन हुआ. खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई थे. प्रतियोगीता में साईकल रेस में प्रथम आधा पागल कराईकेला विजेता बना है.

बच्चों के दौड में अजय सामड,  दोराय, बच्चियों के दौड में सालनि गागराई एवं गुरुवारी गागराई, बच्चों का मेंढक रेस में सुखलाल बोदरा एवं बादल, महिलाओं का हंडी फोड़ में पार्वती गागराई, जवानों के दौड़ में तुरी कंडियांग एवं राज सुरीन, स्लो साइकिल म्यूजिकल रेस मेंं प्रथम कमांडो बोदरा एवं पीके बाबू, जवानों का रिले रेस में प्रथम इलियास पूर्ति ग्रुप तथा द्वितीय राजेश बोदरा, बूढ़ों के दौड़ में बंगाली दोराय, किरण जोंकों, बच्चों के रेलगाड़ी रेस शिवा बोदरा तथा रामजीवन सामड, महिलाओं के चुका रेस सुनी हेम्ब्रम एवं बिनीता हेम्ब्रम, जवानों के जूता रेस में कुलदीप बोदरा एवं राजेश बोदरा, जीके रेस में मनीषा महतो एवं राफेल सुंडी, मोटरसाइकिल स्लो रेस में मुबारक हुसैन ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे.

समापन समारोह को संबसेधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय सिंह गागराई ने कहा कि खेल को खेल की भवना से खेलना चाहिये. खेल में हार जित लगी रहती है. खेल से लोगों का मानसिक विकास भी होता है. साथ ही खिलाडियों का मनोबल भी बढता है और आपसी भाई चारा कायम होता है. उन्होंने कहा कि गांव में इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन होने से स्थानीय खिलाड़ियों का प्रतिभा बढ़ता है. उन्होंने कहा हमारी संस्था शिक्षा स्वास्थ एवं जरूरत मंद लोगों को वस्त्र देने के साथ-साथ अपनी परंपरा तथा संस्कृति को भी बचाने में जुटी है. उन्होंने कहा छऊ नृत्य को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सभी सफल प्रतिभागी को मुख्य अतिथि विजय सिंह गागराई द्वारा पुरष्कृत किया गया. 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से भीमसेन महतो, सपन महतो, प्रदीप महतो, राहुल महतो, बीजू महतो, राकेश महतो, भूपेश महतो, सोनू महतो, कुलदीप महतो, राहुल महतो, राजाराम महतो, आकाश महतो, नितेश महतो, दिनेश महतो, उमेश महतो, होली महतो, पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, तुलसी महतो, मरकुश बोदरा, राजेश गागराई, सुखलाल महतो आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा. महाशिवरात्रि के मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया था. जिसमें मिठाई, खिलौने, सृंगार समेत अन्य दुकानें लगाई गई थी. इस मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें