Indian Railways News: अमृत भारत स्कीम के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन और आसपास का क्षेत्र विकसित होगा. रेलवे बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल गयी है. जल्द ही इसपर काम शुरू हो जायेगा. चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक अरुण राठौड़ व इंजीनियरों की टीम ने सोमवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से पांचमोड़ क्षेत्र व रेलवे अस्पताल से स्टेशन तक निरीक्षण किया.
डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
डीआरएम ने चक्रधरपुर स्टेशन के अंदर सुविधा को उन्नत करने व रेलवे स्टेशन से रेलवे अस्पताल एवं स्टेशन से पांचमोड़ और पांचमोड़ से रेलवे अस्पताल तक सड़क चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाने का आदेश दिया. सड़क चौड़ीकरण में सड़क के दोनों ओर के रेलवे क्वार्टरों की बैरिकेडिंग, दुकान व झुग्गी- झोपड़ियों को हटाने का निर्देश दिया. रेलवे के इंजीनियरों ने बताया कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होगा. विकास कार्यों से रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल जायेगी. यात्रियों के लिए उन्नत सुविधा, हाई लेवल प्लेटफार्म, लिफ्ट, प्रतीक्षालय की सुविधा मिलेगी.
चक्रधरपुर स्टेशन के आसपास के क्षेत्र भी होंगे विकसित
निरीक्षण के क्रम में जनसंपर्क अधिकारी सह वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष पाठक ने कहा कि भारतीय रेल के अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों का चयन किया गया है. इसमें चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा शामिल है. स्टेशन पर सुविधाओं को उन्नत किया जायेगा. इसके अलावे चक्रधरपुर स्टेशन के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से रेलवे अस्पताल तक और पांचमोड़ सड़क को फोरलेन किया जायेगा.
जल्द शुरू होगा फोरलेन का काम
रेलवे स्टेशन सड़क की चौड़ीकरण होने से आसपास की दुकानें के ढांचों को रेलवे तोड़ेगी. रेलवे स्टेशन के आसपास की रेलभूमि को खाली कराया जायेगा. अवैध ढांचा को भी हटाने के लिए रेलवे ने योजना बनायी है. रेलवे इंजीनियर के मुताबिक एक सप्ताह में काम शुरू हो जायेगा.