Jharkhand News : झारखंड के चाईबासा शहर के रिहायशी इलाके में जंगली भालू भटक कर आ गया. इस भालू ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों को जख्मी कर दिया. इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जख्मी महिलाओं में धोबी तालाब की मीना कुमारी, अमीना खातून तथा गांधी टोला की शांति देवी एवं अमादी लाल साव शामिल हैं. डॉक्टर तपस महतो ने बताया कि भालू के हमले में 4 लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.
घायलों का चल रहा इलाज
मिली जानकारी के अनुसार जंगल से भटक कर भालू रात में ही शहर में आया था. इसी क्रम में मगंलवार सुबह धोबी तालाब होते हुए आगे बढ़ने के क्रम में उसने महिला मीना कुमारी को फिर अमीना खातून को जख्मी कर दिया. गांधी टोला में जब वह घूम रहा था, तब उसने अमादी लाल साव को देखा और हमला कर जख्मी कर दिया. सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. दूसरी ओर वन विभाग के द्वारा यहां पर वनपालों को तैनात कर दिया गया है. वनपाल ने बताया कि लोगों को क्षेत्र में जाने से मना किया जा रहा है, जहां पर भालू घुसा हुआ है. शहर के अंदर भालू घुसने की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. लोग जंगली भालू को देखने के लिए गांधी टोला की ओर जाने लगे, जिससे वहां भीड़ लग गयी.
भालू के हमले में चार घायल
बड़ी बाजार नीचे टोला गरीब कॉलोनी निवासी अमीना खातून (60 वर्ष) और उसकी बेटी मीना खातून (40 वर्ष), गांधी टोला निवासी कुंती देवी (50 वर्ष) और आनंदी लाल साव (85 वर्ष) शामिल हैं. कुंती देवी का दाहिना हाथ, अमीना खातून का दोनों पैर, मीना देवी की पीठ, चेहरे और आंख तथा आनंदी लाल साव के सिर में चोट आयी है. घायल अमीना खातून ने बताया कि सोमवार रात्रि करीब 1.30 बजे मोहर्रम जुलूस देखने के लिए अपनी बेटी मीना देवी और नाती के साथ बड़ी बाजार स्थित हिंद चौक जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में धोबी तालाब स्थित पुलिया के पास अचानक पीछे से आकर एक भालू ने हमला कर दिया. जिससे दो दोनों मां -बेटी घायल हो गयी. उसका नाती कुछ दूर आगे बढ़ गया था, जिसे वह बाल-बाल बच गया. डॉक्टर तपस महतो ने बताया कि भालू के हमले में 4 लोग घायल हुए हैं.
रिपोर्ट : भागीरथ महतो, चाईबासा