जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में शनिवार को एच3एन2 के दस संदिग्ध मिले. इसमें से पांच मरीजों का इलाज टीएमएच तथा पांच का इलाज टेल्को अस्पताल में चल रहा है. इसमें तीन महिलाएं महिलाएं शामिल हैं. इन सभी को सर्दी, खांसी, गले में दर्द, बुखार सहित अन्य शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी मरीज मानगो, जुगसलाई, काशीडीह, साकची, बागबेड़ा, बिरसानगर, टेल्को सहित अन्य जगहों के रहने वाले हैं.
60 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जांच
पू्र्वी सिंहभूम सर्विलेंस विभाग ने इन सभी मरीजों का नमूना जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अब तक 60 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जांच हो चुकी है. चार मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने कहा एच3एन2 को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. सरकार द्वारा तय जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए. विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है. लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
सिर्फ टीएमएच व टेल्को अस्पताल दे रहे जानकारी
पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार मिल रहे एच3एन2 को लेकर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने सभी अस्पतालों को अलर्ट करते हुए कहा है कि अगर कोई संदिग्ध मरीज इलाज कराने के लिए आता है, तो इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस विभाग को दें. टीएमएच व टेल्को अस्पताल को छोड़ कोई भी नर्सिंग होम व अस्पताल इसकी रिपोर्ट नहीं दे रहा है. इससे जिले में एच3एन2 के कितने संदिग्ध मरीज हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. एमजीएम व सदर अस्पताल से भी सर्विलेंस विभाग को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. सिविल सर्जन एक बार फिर सभी अस्पतालों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी देने के लिए कहा है.