जलडेगा. प्रखंड के टाटी गांव स्थित जीइएल चर्च परिसर में युवा संघ का 42वां वार्षिक सम्मेलन हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन पास्टोरेट चेयरमेन पादरी उषम डांग ने किया. मौके पादरी उषम डांग ने कहा कि हम सभी को महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए. हमारे मसीही समुदाय में एक ही पत्नी रखने का प्रावधान है. युवा वर्ग अपने अधिकार व कर्तव्य को समझें. साथ ही दूसरों की भलाई करें व समाज के विकास में सहयोग करें. सुरेश लुगून ने स्वरोजगार से जुड़ी जानकारी दते हुए कहा कि बकरी पालन एक लाभदायक स्वरोजगार है. बकरी पालन से खेती के लिए जैविक खाद भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है. उन्होंने लाह खेती की जानकारी देते हुए कहा कि पहले हमारे पूर्वज महुआ खाकर स्वस्थ रहते थे. किंतु अब महुआ का दारू बना उसे पीकर अपना शरीर बर्बाद कर रहे हैं. असेयन लुगून ने कहा कि जीवन में कई चुनौतियां सामने आ रही हैं. युवाओं को चुनौतियों का सामना करने की जरूरत है. कहा कि बेकार के कामों में ध्यान नहीं दें. ऐसे काम करें, जिससे खुद का भी विकास हो और समाज का भी विकास हो सके. कार्यक्रम के दौरान सभापति के रूप में प्रमोद तोपनो और अनिल लुगुन ने कार्यभार संभाला. वहीं आलेखन को सचिव बनाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रतनमनी कंडुलना, रोशन लुगून, सोशांति तोपनो, अमित लुगून , नूतन लुगून, स्मिता हेरेंज आदि ने अहम भूमिका निभायी. सम्मेलन में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. हिंदी माध्यम से वचन संगम प्रतियोगिता में पहला स्थान तोपनो केलुगा, दूसरा एंजलीना कंडुलना, तीसरा स्थान सुचिता लुगून को दिया गया. वहीं मेनेसा जोजो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इंग्लिश माध्यम से वचन संगम प्रतियोगिता में पहला स्थान आदित्य तोपनो, दूसरा स्थान जयमिल लुगून व तीसरा स्थान प्रिंस मिंज को मिला. वहीं सांत्वना पुरस्कार सुशांत लुगून को दिया गया. साक्षी वाणी गीत प्रतियोगिता में जांबुड़सोया मंडली, पैतानो, टाटी, दुरंग पुथी गीत प्रतियोगिता में लमडेगा, टाटी, बाड़ीबिरिंगा, संडे स्कूल आराधना विधि प्रतियोगिता में बनजोगा, पैतानो, बाड़ीबिरिंगा, भाषण प्रतियोगिता में एमानित सुरीन, सरोज कंडुलना, दीपक सुरीन, बाइबल क्विज प्रतियोगिता में लमडेगा, लेटेंडा, जलडेगा, आदर्श भजन प्रतियोगिता में बनजोगा, बाड़ीबिरिंगा,टाटी, सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता में जलडेगा, पैतानो, बनजोगा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पास्टोरेट सचिव बेलसाजर लुगून, पेरिस सदस्य जुनाथन हेमरोम, सदस्य विजय लुगून, प्रचारक सिंहासन लकड़ा, सुगड़ लुगून, मनबहाल लुगून, विश्राम लुगून, प्रेम प्रकाश तोपनो, फिलमोन लुगून, उंबलन तोपनो, नेलसन सुरीन, अरबीन होरो, पूर्व युवा संघ सचिव सुमन लुगून, नेलशन लुगून, सुषमा लुगून आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है