30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरों यूनियन की बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा

जलडेगा प्रखंड में लोम्बाई बाजार में झारखंड मजदूर यूनियन की बैठक विजय मुंडा की अध्यक्षता में हुई.

सिमडेगा. जलडेगा प्रखंड में लोम्बाई बाजार में झारखंड मजदूर यूनियन की बैठक विजय मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. मजदूरों ने कहा कि हम लोगों को सरकारी काम में बंगाली ठेकेदरों द्वारा कम मजदूरी दी जाती है. स्थानीय मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. मजदूरों ने कहा कि सरकारी रेट हम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 446 मजदूरी दर है, लेकिन हम लोगों को बहुत कम मजदूरी दी जाती है. मजदूरों ने यह भी कहा कि राशन कार्ड, बीपीएल जॉब कार्ड, श्रम कार्ड क्षेत्र के काफी कम लोगों को दिया गया है.बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि अब मजदूरों पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि ठेकेदारों के खिलाफ उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि 22 जून को एक विशाल राज मिस्त्री सम्मेलन किया जायेगा. जिसमें जलडेगा प्रखंड से सभी पंचायत से राजमिस्त्री भाग लेंगे. बैठक में विजय टोपनो, कुलदीप इंदौर, सोडा टोपनो, येसुदास बर, पागल हीरो, अमर हीरो, ज्वेल लकड़ा, सिंगरों समद, प्रफुल्ल केरकेट्टा,जेस समद, सबनम केरकेट्टा,बाल्कन कुंडलना आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel