ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के बाघचटा पंचायत के भवंरखोल गांव में जंगली हाथियों ने मंगलवार रात्रि एक घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही कई किसानों के खेत में लगे फसल को भी बर्बाद कर दिया.जानकारी के मुताबिक बाघचटा पंचायत के भंवरखोल गांव में आधी रात को जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा और बलीराम मांझी, कृष्णा मांझी,बिमलसाय मांझी,सुफल मांझी के खेत में लगे धान के फसल को रौंद दिया. जबकि सुखराम भगत के घर को ध्वस्त कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि 15-20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड भंवरखोल जंगल में डेरा डाले हुए है. जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

